SBI e shield,insurance, plan,policy,premium calculator in hindi

1. SBI e shield का परिचय

SBI e shield,insurance, plan,policy,premium calculator in hindi
SBI e shield,insurance, plan,policy,premium calculator in hindi

एसबीआई ई शील्ड इंश्योरेंस प्लान परिवार के लिए एसबीआई द्वारा लाई गई बहुत ही अच्छी बीमा पॉलिसी है। यह पॉलिसी उन जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए बनाई गई है। जो अपने परिवार को सभी परेशानियों से बचाना चाहते हैं। SBI e shield

हम भविष्य में आने वाली किसी भी घटना का आकलन नहीं कर पाते और ना ही किसी ने भविष्य देखा है।

लेकिन भविष्य के लिए योजना बनाना एक जिम्मेदार परिवार के मुखिया का कर्तव्य होता है।

किसी प्रकार की घटना घटने पर परिवार ना बिखरे और उसकी जो नीव

परिवार के मुखिया ने रखी है।

वहां महल कभी ना गिर पाए। स्मार्ट स्कॉलर प्लान बच्चों के लिए बेस्ट CLICK

हमेशा पहाड़ चट्टान की तरह खड़ा रहे।

इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक की मृत्यु या फिर एक ऐसी लाइलाज बीमारी जिसका कोई इलाज ना हो।

डॉक्टर ने बीमारी के लिए मना कर दिया हो ऐसी बीमारी होने पर

संपूर्ण दस्तावेज आप बैंक में या आपके इंश्योरेंस कंपनी के पास जमा कर दे।

सभी जांच पूरी होने पर आपके नॉमिनी या आपको संपूर्ण बीमा राशि एकमुश्त हस्तांतरित कर दी जाती है। SBI e shield

प्लान में इस बात का समावेश है,

कि घर के किसी मुखिया को किसी प्रकार की घटना से अगर घटित होना पड़े

तो यह इंश्योरेंस पॉलिसी उन्हें काफी हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ई शील्ड पॉलिसी

भविष्य में आने वाली वित्तीय परेशानी के बोझ को काफी हद तक कम कर सकती हैं।

मुखिया के साथ दुर्घटना जैसी गंभीर समस्या आने पर परिवार के सामने वित्तीय संकट मंडराने लगता है।

इस पॉलिसी को खरीदने के बाद उससे छुटकारा मिल सकता है।

भविष्य में आने वाले वित्तीय खर्चों के साथ तनाव को भी कम करता है। SBI e shield बेस्ट टर्म प्लान है

2. SBI e shield टर्म प्लान की संक्षिप्त जानकारी

प्रीमियम विकल्प – प्रीमियम जमा करने में किसी प्रकार की देरी हो जाने पर टर्म प्लान में आपको

30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। SBI e shield

लेकिन प्लान वार्षिक, अर्धवार्षिक या फिर त्रैमासिक होना चाहिए।

मासिक प्रीमियम पर 15 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है।

प्रीमियम जमा नहीं करने वाले उन 30 – 15 दिनों के बीच वाले समय में दुर्घटना वस घटना घटने पर इंश्योरेंस कंपनी बीमा क्लेम देने के लिए बाध्य होगी।

यह बिंदु ही एसबीआई लाइफ शिल्ड इंश्योरेंस प्लान को खास बनाते हैं।

पॉलिसी छोड़ने की शर्त – टर्म प्लान खरीदने के बाद आपको लगता है, कि बीमा पॉलिसी के नियम एवं शर्तें आपको वह कवर नहीं दे रहे हैं।

जिसकी आप चाहा रखते हो तो आप प्लान को 30 दिन के अंदर छोड़ सकते हैं। एसबीआई का बच्चों के लिए बेस्ट प्लान चेम्प + स्कॉलर प्लान

पॉलिसी को पुनः प्रवर्तन – किसी कारणवश पॉलिसी को 5 वर्ष होने से पूर्व छोड़ देने पर

उसे पुनः प्रवर्तन मतलब कि जीवित किया जा सकता है।

अन्य सुविधाएं – शुद्ध खानपान उत्तम आचरण वाले व्यक्ति को प्रीमियम में कुछ छूट दी जाती है।

3. SBI e shield टर्म प्लान खरीदने के लिए पात्रता

SBI e shield,insurance, plan,policy,premium calculator in hindi

4. एसबीआई लाइफ ई शील्ड टर्म प्लान की प्रमुख विशेषताएं

आसान से प्रीमियम पर परिवार की सुरक्षा :- एसबीआई लाइफ ई शील्ड टर्म प्लान को खरीदने के लिए बहुत ही सस्ता प्रीमियम होता है। SBI का बच्चों के लिए बेस्ट शिक्षा प्लान        चेम्प प्लान

हमारे बहुमूल्य परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

यह प्रीमियम अपनी स्वेच्छा से घटा और बढ़ा सकते हैं।SBI e shield

लाइलाज बीमारी मैं लाभकारी :- एसबीआई लाइफ ई शील्ड टर्म प्लान की महत्वपूर्ण खासियत है कि यहां किसी भी लाइलाज बीमारी को भी कवर करती है।

वह भी किसी अतिरिक्त शुल्क के बहुत सी टर्म इंश्योरेंस में देखा जाता है कि किसी भी गंभीर बीमारी को कवर करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

परंतु एसबीआई लाइफ शिल्ड टर्म प्लान में किसी प्रकार का अन्य भुगतान नहीं करवाया जाता है।

इस प्रकार के केस में एसबीआई कुशलतापूर्वक अपना कार्य निभाती है।

लेकिन जिस अस्पताल के डॉक्टर ने लाइलाज बीमारी के लक्षणों का परीक्षण किया। उसे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

केस के संपूर्ण दस्तावेज इंश्योरेंस कंपनी को उपलब्ध करवाएं और अपने बीमा कवर राशि को प्राप्त करें। https://www.policybazaar.com/insurance-companies/sbi-life-term-insurance-plans/eshield-plan/

5. धूम्रपान रहित व्यक्ति को प्रीमियम में छूट :-

एसबीआई लाइफ ई शिल्ड टर्म प्लान धूम्रपान को बढ़ावा ना देने वाले व्यक्ति के साथ कुशल व्यवहार किया जाता है।

उनको प्रीमियम में छूट भी दी जाती है जो व्यक्ति सकारात्मक जीवन जीता है। अच्छा आहार और विचार रखता है

किसी प्रकार का धूम्रपान जैसे –

तंबाकू शराब बीड़ी,सिगरेट,विषैले,जहरीले तत्वों का सेवन नहीं करता है।

उनका प्रीमियम निर्धारित प्रीमियम से कम होता है।

ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान सुविधा:- इस योजना में भाग लेने के लिए आपको किसी प्रकार की भागदौड़ नहीं करनी पड़ती हैं।SBI e shield

आप घर पर रहकर भी ऑनलाइन एसबीआई लाइफ ई शील्ड टर्म प्लान को ले सकते हैं।

कर बेनिफिट – एसबीआई ईशील्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी धारक को भारत सरकार द्वारा लिया जाने वाला टैक्स में छूट मिलती है।

आयकर अधिनियम की धारा 80c और 10 c के तहत लाभ मिलता है।

लचीलापन :- इस योजना में सबसे अच्छा बेनिफिट यहां देखने को मिलता है, कि बीमा धारक इसको अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकता है।

इसका प्रीमियम भुगतान मासिक , त्रैमासिक , अदवार्षिक , वार्षिक जमा कर सकता है।

6. SBI e shield टर्म प्लान के लाभ

=> एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टर्म प्लान में बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को संपूर्ण बीमा राशि दे दी जाती है

=> इस योजना में सम एश्योर्ड राशि हर 5वे वर्ष के बाद 10% साधारण ब्याज वृद्धि से बढ़ जाती है।

उदाहरण के माध्यम से समझते हैं –

श्याम अपने लिए एसबीआई लाइफ ई शील्ड टर्म प्लान लेता है।

उदा. 01 LEVER COVER

=> श्याम की उम्र 30 वर्ष => बीमा कवर राशि 50 लाख => पालिसी अवधि 20 वर्ष => प्रीमियम राशि 350/-

श्याम ने 30 वर्षों से प्रीमियम जमा करना प्रारंभ किया

36 वे वर्ष में स्थाई रूप से विकलांगता जाने पर उनके द्वारा आगे की प्रीमियम राशि इंश्योरेंस कंपनी को नहीं दी गई।

लेकिन फिर भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इनके नॉमिनी को 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।

कुल प्रीमियम जमा किया 6 वर्ष में 350*12*72 = 3,02400 ₹ नामिनी को मिला 50 लाख

7. increasing cover plan (बढ़ता हुआ बीमा कवर)

आइए इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

मोहन अपने लिए एसबीआई लाइफ ई शिल्ड टर्म प्लान लेता है।

लेकिन मोहन महंगाई को देखते हुए बढ़ता हुआ increasing cover plan लेता है।

क्योंकि महंगाई साल दर साल बढ़ती जाती है।

यह उसी पर आधारित प्लान है।

महंगाई दर बढ़ने के साथ-साथ बीमा कवर राशि प्रत्येक 5 वे वर्ष के बाद 10% साधारण ब्याज की वृद्धि के साथ बढ़ता रहता है।

उदाहरण के माध्यम से समझते हैं

उदा 02 increasing cover

=>मोहन की उम्र 30 वर्ष =>बीमा कवर राशि 50 लाख रुपए => पालिसी अवधि 20 वर्ष =>प्रीमियम राशि 387/-

मोहन अपनी उम्र के 36 वर्षों तक प्रीमियम प्रतिमाह जमा करता है।

लेकिन अचानक उसकी मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को 50 लाख के साथ अतिरिक्त 5 लाख रुपए की बीमा कवर राशि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अदा की जाएगी।

क्योंकि हर 5 वे वर्ष के बाद बीमा राशि पर 10% साधारण ब्याज की दर से वृद्धि होती है।

इसीलिए मोहन के नामिनी को 50 लाख से अधिक राशि दी जाती है।

8. SBI e shield plan की ध्यान देने योग बाते

कोई भी टर्म इंश्योरेंस plan लेने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज ध्यान पूर्वक पढ़े। plan के बारे में आपने परिवार को जरुर बताये।

नॉमिनी को भी इस plan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न ना हो ।

नोट :- सभी जानकारियां एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की गई है और अधिक जानकारी के लिए आप वहां पर विजिट कर सकते हैं।

किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य लें।

किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप मुझे comments कर सकते हो आपकी सहायता करने में मुझे खुशी होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *