Women Success 9 tips Dr.Vivek bindra महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
महिलाओं के बारे में डॉ. विवेक बिंद्रा जी ने कहा की समाज में महिलाओं के कद को निरंतर बढ़ते देखकर जिस प्रकार आज महिलाएं पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों में काम कर रही हैं। अधिकतर घरों में पैसे कमाने का काम सिर्फ घर के पुरुष ही करते हैं। Women Success
आज समय बदलता जा रहा है।
महिलाओं के लिए भी ऐसे बहुत से काम है जो घर बैठे कर सकती है।
अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती है।
हमारे घर में या घर के आस-पास ऐसी महिलाएं हैं, जो स्वयं घर पर रहकर कुछ करना चाहती है तो आज हम
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं लीडरशिप ट्रेनर डॉ विवेक बिंद्रा जी के द्वारा दिए उन Tips को लेकर आए हैंhttps://en.wikipedia.org/wiki/Anuradha_Paudwal
जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिए हैं –
घर से निकले बिना ही वहां अपने आप को लोग और समाज के सामने साबित कर सकती है।
पुरुष के मुकाबले वहां घर पर रहकर भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं तो आइए जानते हैं।
डॉ विवेक बिंद्रा की सफलता का राज
Table of Contents
1. अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें Women Success
डॉ विवेक बिंद्रा जी का कहना है कि किसी भी काम को करने से पहले उसके प्रति अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले कि हमें करना क्या है।
हासिल क्या करना है।
अगर उस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।
Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन
2. हमेशा सकारात्मक सोचें
महिलाओं को एक बात ध्यान रखनी होगी कुछ भी करने से पहले अपने मन में किसी प्रकार की नकारात्मक बातें ना आने दे और ना ही किसी की बात सुने जो आपको नकारात्मक की ओर ले जाए।
हमेशा सकारात्मक सोच रखें सकारात्मक सोच रखने वालों की संगत आपको करना चाहिए एवं ऐसे लोगों से संपर्क बनाए, जिसने खुद मेहनत करके समाज में एक नई दिशा निर्धारित कि नया मुकाम हासिल किया है।
उन्हीं को देखकर उन्हीं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े अपने आप पर विश्वास रखें। आप क्या करना चाहती है, सिर्फ उसी के बारे में सोचें सफलता अवश्य मिलेगी।
Madame curie love life उनका प्यार भरा जीवन
3. हमेशा छोटे स्तर या पहले कदम से शुरुआत करें
किसी से प्रेरणा लेकर अपना खुद का व्यापार या बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं तो उन्हें सबसे पहले छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहिए।
छोटा निवेश करना चाहिए।
बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहिए। जिससे कि किसी प्रकार का मानसिक दबाव आए और हमें व्यापार में क्षति हो।
बड़े से बड़ा आप उदाहरण देख लिजिए उन्होंने भी शुरुआत छोटे स्तर से ही की है जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता जाएगा उस काम के प्रति आपकी समझ बढ़ती जाएगी फिर धीरे-धीरे आप निवेश बढ़ा सकती है। कारोबार आपका 100% बढ़ेगा।
4. अपने काम में परिवार का साथ अवश्य लें Women Success
परिवार की महिलाओं को एक बात अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जो भी काम करें उसे परिवार के नियंत्रण में करें।
उनकी मदद आवश्य ले क्योंकि अगर परिवार का साथ आपको मिलेगा तो आपका काम 101% सही दिशा में आगे बढ़ेगा फिर आपको सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
आपको लगेगा कि आपके पीछे आपका पूरा परिवार खड़ा हुआ है।
आपको एक सकारात्मक ऊर्जा देगा जो आपके उस बिजनेस के लिए बहुत ही आवश्यक है।
Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या
5. काम तो करना है पर यह नहीं पता क्या करना है Women Success
बहुत सी महिलाओं की चाहत होती है कि वहां कुछ घर पर रहकर करें लेकिन यह नहीं पता रहता है कि क्या करना है और कैसे करना है।
ऐसे में आप इंटरनेट पर रिसर्च कर सकती हैं, क्योंकि आज लगभग सभी प्रकार के कामों में इंटरनेट की बहुत बड़ी मदद हमें मिल सकती हैं।
लक्ष्य तय करने में सहायता मिल सकती है लेकिन हमें कोशिश यहां करना है कि हमारी रुचि जिस कार्य में हैं। Women Success
अगर हम वहां करेंगे तो हमें सफलता एवं उस काम को चुनने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी
6. आप बिजनेस के इन माध्यमों को अपना सकती हो
अगर आपको नहीं पता है आपको करना क्या है तो आप हमारे इन आईडिया को अपनाकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है। इंटरनेट पर आप घर बैठे काम कर सकती हैं।
जैसे – डाटा एंट्री ऑपरेटर, पापड़ , केक , चॉकलेट , पिज़्ज़ा , ब्रेड , यूट्यूब पर आप लोगों की खाना बनाने में मदद कर सकती हो।
आपका खुद का यूट्यूब चैनल बना सकती हो जिसमें आप सिलाई, कढ़ाई ,मेहंदी बहुत से प्रकार के चैनल की कैटेगरी बना करके आप लोगों को मदद कर सकती हो और पैसा कमा सकती हैं।
ये हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के डॉ विवेक बिंद्रा जी के टिप्स आपको कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइएगा जरूर इसी प्रकार के लेख पढ़ने के लिए successkunji.com पर आए Women Success
7. अपने आप पर विश्वाश रखे
महिलाओं के लिए डॉ. विवेक बिंद्रा जी का कहना है कि आप किसी भी क्षेत्र में कम करे स्वयं पर विश्वास रखकर उस काम को करें।
आपको सफलता अवश्य मिलेगी क्योंकि मन के हारे हार और मन के जीते जीत अपने मन में एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ोगे सफलता अवश्य मिलेगी।
8. लक्ष्य हमेशा ऊंचे रखें
लक्ष्य हमेशा बड़े और ऊंचे रखना चाहिए। आपको बहुत बड़ी सफलता उसको पूरा करने का हौसला आपके अंदर होना आवश्यक है।
हमेशा अपने लक्ष्य को याद करके उत्साहित होना चाहिए तभी उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ब्लूबेरी के इन फायदों को आपने नहीं जाना होगा
क्योंकि ठहरा हुआ पानी और ठहरा हुआ इंसान दोनों प्रगति नहीं कर सकते। इसलिए आपको हमेशा चलते रहना चाहिए। अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है।
Sandeep Maheshwari की सफलता का राज
9. छोटे-छोटे लक्ष्यों से शुरुआत करें
किसी भी काम को बिना लक्ष्य के पूरा नहीं किया जा सकता।
लक्ष्य छोटे-छोटे लेना है, ताकि हम उसको जल्दी से पूरा कर सके, क्योंकि एक लक्ष्य पूरा होने के बाद हमारे अंदर एक नई एनर्जी और नया उत्साह आएगा वही उत्साह हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा।