SEO kaise kare new tips in Hindi, Seo करने का सबसे सफल और आसान तरीका

Seo क्या है

SEO kaise kare new tips in Hindi, Seo करने का सबसे सफल और आसान तरीका
SEO kaise kare new tips in Hindi, Seo करने का सबसे सफल और आसान तरीका

किसी भी ब्लॉग वेबसाइट के लिए SEO अच्छे से करना उसकी सफलता को प्रदर्शित करता है। यदि आप भी ब्लॉग बनाकर लाखों रुपए महीना कमाना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हो। आज आप जानोगे एसईओ कैसे किया जाता है। अच्छे से SEO करके गूगल की टॉप रैंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं। SEO kaise kare महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Dr.Vivek bindra Tips

successkunji के इस आर्टिकल में हम आपको सभी चीज बताने वाले है,

सबसे बड़ा सर्च इंजन Google या किसी दुसरे सर्च इंजन में अगर टॉप की पोजीशन हमारे ब्लॉग वेबसाइट को चाहिए तो हमें SEO पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। SEO kaise kare

seo अगर हमअच्छे से करेंगे तो हमारी साइट को Google की ओर से अच्छा रिस्पांस दिया जाएगा।

फर्स्ट पेज पर आने की संभावना 100% बढ़ जाती है।

SEO क्या है और कैसे काम करता है।

https://www.blogmehelp.com/2018/04/apne-blog-ka-seo-kaise-karte-hai-full.html

SEO का पूरा नाम Search engine optimisation है। यही वह उपकरण है, जिसकी मदद से हम हमारे ब्लॉग वेबसाइट को नंबर वन की पोजीशन दिला सकते हैं।

इसी पर हमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन चिंता ना करें हम आपको बताएंगे और आपकी साइट को नंबर वन पर लाने में आपकी सहायता करेंगे।

आपने देखा होगा कि जब हम Google या किसी दूसरे सर्च इंजन में कुछ कीबोर्ड टाइप करते हैं, तो Google हमें उस कीवर्ड से संबंधित कुछ कंटेंट दिखाता है।

यहां कंटेंट अलग अलग ब्लॉग वेबसाइट से हमारे सामने प्रदर्शित होता है।

इस कंटेंट में हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है उसी कंटेंट में सबसे अच्छा SEO किया गया है। इसीलिए गूगल ने उसे सबसे ऊपर दिखाया है।

अगर आपका ब्लॉग भी नंबर एक की पोजीशन पर दिखेगा तो Organic traffic आपको ज्यादा मिलेगा।

आपकी Earning भी ज्यादा होगी सामान्य सी बात है की हम भी अगर गूगल पर किसी Key Word को सर्च करते हैं, तो पहले पेज पर जो दिखता है।

उसे विजिट हम करते हैं। (पढने लग जाते है)

वैसे ही विजिटर करता है। इसी कारण से पहले पेज पर rank करने पर earning ज्यादा होती है।

SEO ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में नंबर 1 की पोजीशन में लाने में बहुत सहायता करता है यहां जान गए होंगे। SEO kaise kare

SEO नहीं करने का ब्लॉग का परिणाम SEO kaise kare

SEO क्या है, आप जान गए होंगे अगर आप SEO नहीं करते हो तो क्या परिणाम देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं

हमने बहुत ही अच्छे से आर्टिकल लिखा जिसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है एवं शब्दों का अच्छे से समावेश किया ग्रामर का ध्यान रखा।

सभी मात्रा भाषा शैली का उसमें अच्छे से विचरण किया।

लेकिन SEO नहीं किया तो गूगल उसे search engine में नहीं दिखाएगा।

क्योंकि आपने उसका SEO नहीं किया आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी

SEO कितने प्रकार के होते हैं SEO kaise kare

SEO दो प्रकार के होते हैं

  1. ON- Page SEO And 2. Off page SEO

=> ON Page SEO कीबोर्ड,quality (क्वालिटी) दार कंटेंट, टाइटल, टैग आदि को अच्छे से Optimise (ऑप्टिमाइज) करना ON – Page -SEO कहलाता है।

=> OFF- Page SEO प्रमोशन को कहा जाता है। मतलब कि हमारे ब्लॉग को सोशल मीडिया पर share करना।

किसी अन्य जगह प्रमोशन करना Off Page SEO के अंतर्गत आता है।

हमारे ब्लॉक से रिलेटेड किसी दूसरे popular ब्लॉग पर कमेंट करना भी Off Page SEO का हिस्सा है।

Social media site Facebook, Twitter ,Tumblr, Instagram, LinkedIn, Wikipedia ,WhatsApp, YouTube, पर अकाउंट बनाएं और अपने followers की संख्या को बढ़ाएं यह हमारी वेबसाइट को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

popular blog पर Guest post सबमिट करें guest post हमें अच्छी quality backlinks दिलाने में बहुत ही मदद करता है।

अभी तक हम यह जान गए कि SEO क्या होता है। कितने प्रकार का होता है।

आगे हम जानेंगे कि ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO set up कैसे करें।

SEO Setup Step by Step SEO kaise kare Settings

SEO set up बेसिक जानकारी जो हमें नहीं भूलनी चाहिए

  1. ब्लॉग पोस्ट क्वालिटी कंटेंट से भरपूर होनी चाहिए।
  2. Title tag को अच्छे से optimize करें।
  3. Blog post मैं H1, H2, H3, H4, H5, Use करें।
  4. Blog post ke content की लंबाई 10 से 20 words होना चाहिए।
  5. Image को अच्छे से optimise करें जिसकी size 20 KB से 40 KB होना चाहिए।
  6. ब्लॉग के लिए long tail keyword का उपयोग करें ।
  7. ब्लॉक पोस्ट लिखने से पहले keyword research जरूर करें।
  8. META DESCRIPTION मैं टारगेट keyword जरूर आना चाहिए।
  9. Heading 1 मैं target keyword आना चाहिए।
  10. Post के paragraph मैं 300 वर्ड से ज्यादा words नहीं होना चाहिए।
  11. Post में 150 words के बाद target keyword आना चाहिए।
  12. Post मैं 60% heading मैं target keyword आना चाहिए।
  13. Heading 1 में English words का Use करें।
  14. URL को SEO friendly रखना चाहिए।
  15. Image का ज्यादा use ना करें Google ranking के लिए content पर ध्यान दें।

Google search console को set up करें।

Google search console अभी तक का सबसे अच्छा Google द्वारा develope किया गया Tool है।

बिल्कुल मुफ्त में आप उपयोग कर सकते हो।

(बस आपको चाहिए एक ईमेल आईडी लॉगइन के लिए) टूल की सहायता से हम यहां देख सकते हैं, कि हमारी साइट का गूगल में प्रदर्शन (perform) कैसा चल रहा है।

टूल में हमें Google द्वारा अनेक features दिए गए हैं।

जिनके माध्यम से हम एक ही स्थान से सभी post को देख सकते हैं।

उसमें आ रहे error को हटा सकते हैं।

Setup Bing Webmaster Tools SEO kaise kare

Bing Webmaster Tools भी Google search control जैसा ही Tools है।

Google जितना popular नहीं है, लेकिन bing मैं भी कई इसे features दिए हुए हैं।

हमें blog post की पोजीशन को दिखाते हैं।

Setup Google Analytics

Google Analytics आपको यहां चेक करवाता है, कि आपकी साइट पर कौन सा विजिटर क्या चीज सर्च कर रहा है।

किस keyword का उपयोग किया है उसको आपकी साइट पर क्या चाहिए।

इस Tools के माध्यम से हम हमारी site की Bounce rate चेक कर सकते हैं

Setup Yoast SEO (केवल wordpress user के लिए ही उपलब्ध)

Yoast SEO एक सबसे अच्छा Plugin है।

हमें हमारी website को Google की firstpage ranking में लाने में help करता है।

yoast plugin मैं बहुत से ऐसे features दिए हुए हैं जो SEO करने में हमारी बहुत सहायता करते हैं।

अगर एक blogger इस plugin का अच्छे से अनुसरण करें।

उसे काफी help मिल सकती है।

अपनी वेबसाइट को rank कराने में इस plugin की help से हम निम्न कार्य कर सकते हैं।

  • हम post की title और meta description बदल सकते हैं।
  • Focus keyword को बदल सकते हैं।
  • XML site maps बना सकते हैं।
  • .htaccess and robots.txt कि फाइल को edit कर सकते हैं।
  • Texonomies ( category and tags) के लिए title और meta description उपयोग कर सकते हैं।

Keyword Research करें SEO kaise kare

अभी तक हमने जाना है कि पूरी तरह से SEO keyword research पर आधारित रहता है।

सरल शब्दों में समझे तो keyword research SEO करने की प्रथम भाग माना जाता है।

इसलिए हमारी site को Google में rank कराना है तो हमें अच्छे कीवर्ड चुनना बहुत ही आवश्यक है।

Best keywords के लिए आप Google search बॉक्स में अपने Topic से संबंधित keyword type करें।

Google सर्च इंजन आपको उस topic से संबंधित कीवर्ड पिछले खोजों के अनुसार सुझाव देगा।

आप इन keywords का उपयोग करके आपकी पोस्ट को लिख सकते हैं।

इसके अलावा आप Google keyword planner का उपयोग करके

best keyword blog post के लिए सर्च कर सकते हो इस tools की help से आप

निम्न जानकारी एक ही जगह देख सकते हो –

आपके द्वारा सर्च किया गया keywords पर competition, monthly search, CPC कितना है।

यह सब देख सकते हैं।

tools से हमें फायदा यहां होगा कि हम यहां जान पाएंगे कि जो world हम हमारे post में ले रहे हैं।

वहां High competition का तो नहीं है।

नहीं तो हमें Google ranking मैं आने में ज्यादा समय लग सकता है।

यहां पर हम low keyword चुनाव कर सकते हैं।

सुहाने पल

आपके साथ बिताया समय, मेरे लिए बहुत ही सुखद अनुभव रहा में आशा करता हूँ की आज इस आर्टिकल से आप समझ गए होंगे की seo क्या होता है, क्यों जरुरी हैक्यों किया जाता है। और कैसे काम करता है। SEO नहीं करने का ब्लॉग का परिणामक्या रहेगा, SEO कितने प्रकार के होते हैं, SEO करने की Settings कैसे की जाती है। सारी जानकारी आपके लिए इस पोस्ट में समाहित है। इन सब बातो को फॉलो करके आप भी सबसे अच्छा आर्टिकल लिख सकते हो और अपने ब्लॉग को Google और सभी search Engine में फ़ास्ट पेज पर ला कर लाखो रुपया महिना ब्लॉग से कमा सकते हो। आपको किसी भी प्रकार की समस्या या उलझन होने पर मुझे Comments करके बताएगा जरुर, मुझे खुशी होगी मै आपकी सहयता कर सकू जय हिन्द जय भारत

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *