Sbi life Smart Scholar, Insurance,Child Plan,Policy,Best,Scheme,in Hindi

1. SBI Life Insurance परिचय

sbi life insurance child plan smart scholar
Sbi life Smart Scholar, Insurance,Child Plan,Policy,Best,Scheme,in Hindi

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान मैं अगर आपके बच्चे का भविष्य देख रहे हो और इसमें निवेश करना चाहते हो तो आप सही जगह आए हो। आज हम आपको इस प्लान के बारे में विस्तृत में बताएंगे। Sbi life Smart Scholar

आपके लिए आवश्यक जानकारी यहां पर मिलने वाली है।

सभी माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं एवं यहां विचार करते हैं, कि मेरे बालक बालिका का भविष्य हमसे भी अच्छा बने।

उसके भविष्य का निर्माण एक बुनियादी ढांचे के रूप में हो, जिसमें किसी भी प्रकार की वित्तीय समस्या उत्पन्न ना हो। एसबीआई का बच्चों के लिए बेस्ट प्लान   

बच्चे बहुत तेजी से बड़े होते हैं,

लेकिन बच्चों की आवश्यकताएं और उनके सपने देखने की गति उनसे भी अधिक तेजी से बढ़ती है।

क्या आपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए कोई ठोस और पर्याप्त योजना बनाई है।

अगर नहीं तो इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान आप की कसौटी पर खरा उतरेगा तो आइए जानते हैं। Sbi life Smart Scholar

इस प्लान के बारे में

2. Sbi life Smart Scholar child plan क्या है

Sbi life Smart Scholar प्लान पार्टिसिपेटिंग यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है जो पूंजी बाजार से जुड़े व्यापार से संबंध रखने वाला प्लान है। SBI e shield टर्म प्लान की संक्षिप्त जानकारी

इस प्रकार के प्लान अपने ग्राहकों का पैसा दोगुना करने का हुनर रखते हैं।

इस इंश्योरेंस प्लान में बीमा कवरेज और निवेशित पैसों पर बाजार से जुड़े हुए रिटर्न का प्रभाव होता है।

इस प्रकार की जो इंश्योरेंस पॉलिसी होती है। उसमें लाभ उच्च मात्रा में मिलता है।

आमतौर पर यह देखा जाता है, कि बाजार से जुड़ी हुई योजनाओं में निवेश करने पर उच्च मात्रा में धन प्राप्त होना आम बात है। Sbi life Smart Scholar

इस प्रकार की योजना में भाग लेकर आप बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव पर सीधे हस्तक्षेप ना करते हुए इन योजनाओं के माध्यम से लाभ का फायदा उठा सकते हो।

जिससे आपकी जोखिम कम हो जाती हैं।

इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए

आज की जरूरत को पूरा करने के लिए

भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए यह प्लान बहुत ही बेस्ट प्लान है।

3. Sbi life Smart Scholar चाइल्ड प्लान में पात्रता के लिए SBI LIFE इंश्योरेंस ब्रोसर

Sbi life Smart Scholar, Insurance,Child Plan,Policy,Best,Scheme,in Hindi
Sbi life Smart Scholar, Insurance,Child Plan,Policy,Best,Scheme,in Hindi

4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान क्यों खरीदें

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक अच्छा निवेश प्लान है।

इसमें वही व्यक्ति निवेश कर सकता है। SBI का बच्चों के लिए बेस्ट शिक्षा प्लान

जिसके बच्चे की आयु 0 से 17 वर्ष के बीच है।

वह माता-पिता इसमें निवेश कर सकते हैं। Sbi life Smart Scholar

इस निवेश को आदर्श निवेश माना गया है।

इस योजना में एक सीमित समय के लिए प्रीमियम का भुगतान हमारे पास रहता है,

क्योंकि पॉलिसी का लाभ तब तक जारी रहता है।

जब तक की बच्चा 21 साल का ना हो जाए।

पॉलिसी अवधी पूरे होने के बाद इसमें जमा पूंजी का उपयोग

बच्चों की उच्च शिक्षा,

वित्तीय जरूरतें,

शादी, विवाह

वित्तीय सुरक्षा,

किसी भी अन्य प्रकार की चीजों के लिए किया जा सकता है।

इस योजना की जो निकासी प्रक्रिया है।

छठवें वर्ष से हमारे छोटे-छोटे खर्चों को पूरा करने में सहायता करती हैं।

मेरे नजरिए से एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान बहुत ही अच्छा प्लान है।

5. Sbi life Smart Scholar योजना का उद्देश्य

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर योजना का उद्देश्य इस प्रकार का है कि माता पिता बाजार के जोखिमों को सीधा फेस ना करते हुए इन योजना के माध्यम से ज्यादा धन अर्जित कर सके।

वह भी किसी परेशानी के बिना एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान यूनिट लिंक्ड, नान पार्टिसिपेटिंग चाइल्ड प्लान है।

जिसमें उच्च रिटर्न के साथ-साथ बच्चों की भविष्य में आने वाली वित्तीय जरूरत को मजबूती के साथ पूरा कर सकता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा इस योजना का निर्माण करना अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है।

एसबीआई के ग्राहकों के लिए यह एक विशेष योजना है,

जो ग्रहको की संपत्ति को अधिक मात्रा में बढ़ाने का एवं उनके बच्चों का भविष्य निर्माण एवं उनके सपनों को पूरा करने का एक सराहनीय कदम है।

इस योजना के माध्यम से भविष्य में आने वाली वित्तीय चुनौतियों से आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होंगे।

बल्कि चट्टान की तरह उन समस्याओं से मुकाबला कर सकेंगे।

6. Sbi life Smart Scholar के लाभ

1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर पॉलिसी अवधि समाप्त होने के बाद पॉलिसी धारक को दी जाती है। https://www.policyx.com/hindi/life-insurance/sbi-life-insurance/

पॉलिसी धारक के जीवित होने के उपरांत भी निधि मूल्य के बराबर एकमुश्त परिपक्वता लाभ दिया जाएगा। Sbi life Smart Scholar

2. स्कॉलर स्मार्ट प्लान का मृत्यु लाभ :- एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान लेनेवाला पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके नामिनी को सारे लाभ योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे जैसे कि

पालिसी धारक के नामिनी को कुल प्रीमियम या सम एश्योर्ड के 105% के बराबर भुगतान किया जाएगा।

दुर्घटना वस मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार से प्रीमियम भुगतान नहीं कराया जावेगा।

लेकिन उसकी पॉलिसी को बंद भी नहीं किया जाएगा। उसके बाद के प्रीमियम को माफ कर दिया जाएगा।

ऐसी स्थिति में उसके आगे के प्रीमियम का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा वहन किया जावेगा। बीमा अवधि पूरी होने पर उसके सारे लाभ का भुगतान बीमा धारक के नामिनी को कर दिया जावेगा।

मृत्यु की स्थिति में या फिर स्थाई विकलांगता के कारण दुर्घटना लाभ राशि के बराबर अतिरिक्त लाभ का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाता है।

7. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में टैक्स बेनिफिट

1 एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स में फायदा करवाता है।

प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक का आयकर लाभ इस प्लान में लिया जा सकता है परिपक्वता राशि भी धारा 10 अनुसार कर मुक्त होगी।

2 योजना का लचीलापन : – इस योजना के अंतर्गत निवेशक अपने पैसे को निवेश करने ज्यादा बचत से बचत करने के लिए अलग से फंड का विकल्प चुनने की सुविधा भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दी जाती है।

3 स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड योजना की तरलता :- इस पॉलिसी की योजना के अंतर्गत पालिसी धारक अपने आर्थिक खर्चों को पूरा करने के लिए 5 वर्ष पूरे होने के बाद आंशिक रूप से पैसे निकाल सकता है।

8. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान कैसे काम करता जानते हैं

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान किसी भी ग्राहक को 5 साल की एक बंद अवधि के साथ दिया जाता है।

जिसमें पालिसी धारक को 5 साल के लिए इसमें दिए गए निवेश से दूर होना पड़ता है।

सरल शब्दों में अगर हम बात करें तो यह योजना पालिसी धारक को 5 साल के लिए दिए गए धन से दूर करती है। Sbi life Smart Scholar

क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं।

यह योजना यूनिट लिंक्ड प्लान है,

जोकि non-participating है जो पॉलिसी धारक को अपने धन से आंशिक समय के लिए दूर करता है।

9. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान की प्रमुख विशेषताएं

1 एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान की कार्यकाल की अवधि या मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त सारी बीमा राशि दे दी जाती है।

2 इस योजना के माध्यम से पॉलिसी धारक को 9 प्रकार के फंड विकल्प मिलते हैं, जिससे पॉलिसी धारक को अधिक से अधिक बचत करने में सहायता प्रदान करते हैं। जैसे कि – 1. इक्विटी फंड

2. टॉप 300 फंड

3. इक्विटी ऑप्टिमाइजर फंड

4. ग्रोथ फंड

5. बैलेंस्ड फंड

6. बॉन्ड फंड

7. मनी मार्केट फंड

8. बॉन्ड ऑप्टिमाइज फंड

9. प्योर फंड

3 स्विचिंग विकल्प : योजना के अंतर्गत आप आपके फंडों को बदल भी सकते हैं।

ऊपर वर्णित 9 फंडों में से दो फंडो में मुफ्त स्विच की अनुमति दी जाती है। बाकी अन्य में प्रतिवर्ष न्यूनतम स्विच राशि रु 5000 देय है।

3 भुगतानकर्ता को इन बिल्ट प्रीमियम में छूट का लाभ मिल जाता है।

4 योजना का सबसे अच्छा विकल्प यह है, कि यह विशिष्ट अवधि में पॉलिसी धारक कि वफादारी की पेशकश करती है।

5 योजना के अंतर्गत धन की आंशिक निकासी पांचवें वर्ष के अंत मतलब कि छठवें वर्षों से ग्राहक के लिए उपलब्ध हो जाती है।

लेकिन पालिसी अवधि 10 वर्षों से कम होने की स्थिति में 5 से अधिक आंशिक निकासी की अनुमति नहीं है। Sbi life Smart Scholar

10 साल से ऊपर पालिसी अवधि में 10 आंशिक निकासी की छुट दी जाती है।

6 9 प्रकार के फंडो में निवेश करने का विकल्प मिलता है।

6 इस प्लान में पॉलिसी धारक को किसी आपात स्थिति में प्रीमियम छूट का लाभ मिल जाता है।

10. Sbi life Smart Scholar चाइल्ड प्लान में निवेश करने का माध्यम

इस बीमा योजना में निवेश करने के लिए अपने निवास स्थान के नजदीक किसी भी एसबीआई शाखा में जाकर एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड योजना में निवेश कर सकते हैं।

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई शाखा से संपर्क करना अनिवार्य है।

11. स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान में निवेश करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज।

1. आईडी प्रमाण पत्र (माता-पिता और बच्चे के केवाईसी) 2. निवास प्रमाण पत्र 3. आय का प्रमाणीकरण 4. जन्म प्रमाणीकरण 5. योजना का आवेदन फॉर्म

ध्यान देने योग बाते

कोई भी टर्म इंश्योरेंस plan लेने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज ध्यान पूर्वक पढ़े। plan के बारे में आपने परिवार को जरुर बताये।

नॉमिनी को भी इस plan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न ना हो ।

नोट :- सभी जानकारियां एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की गई है और अधिक जानकारी के लिए आप वहां पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह अवश्य लें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *