Goverment job,सरकारी job,Govt नौकरी, Central Govt Job 2020,SBI clerk

SBI clerk ने 8000 पदों पर भर्तियां निकाली, विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ें –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। कुल पदों की संख्या 8000 हैं। जो नियुक्तियां देश के विभिन्न राज्यों के सर्कल में होगी। योग एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन इन पदों के लिए कर सकते है । आवेदन करने की अंतिम दिनांक 26 जनवरी 2020 है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन CLICK HERE

SBI clerk रिक्त पदों की संख्या-

SBI clerk योग्यता-

SBI clerk आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

SBI clerk जूनियर एसोसिएट( Junior Associate) (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) कुल पद 8000 (अनारक्षित 3447)

(सर्कल/राज्य/ यूटी के आधार पर पदों का विवरण)

SBI clerk junior associate notification

अहमदाबाद सर्कल

गुजरात, पदों की संख्या 550 अनारक्षित पद 227

अमरावती सर्कल

आंध्र प्रदेश, पदों की संख्या 150 और अनारक्षित 61

बेंगलुरु सर्कल

कर्नाटक, पदों की संख्या 475 और अनारक्षित पद 191

भोपाल सर्कल

मध्य प्रदेश, पदों की संख्या 510 औरअनारक्षित पद 205

छत्तीसगढ़, पदों की संख्या 190 और अनारक्षित 78

बंगाल सर्कल

वेस्ट बंगाल, पदों की संख्या 612 और अनारक्षित 247

अंडमान और निकोबार दीप समूह, पदों की संख्या 26 और अनारक्षित 15

सिक्किम, पदों की संख्या 12 और अनारक्षित 07

भुवनेश्वर सर्कल

ओडिशा, पदों की संख्या 425 और अनारक्षित 171

चंडीगढ़ सर्कल

जम्मू और कश्मीर, पदों की संख्या 50 अनारक्षित 23

लद्दाख, पदों की संख्या 15 और अनारक्षित 08

हिमाचल प्रदेश, पदों की संख्या 185 आरक्षित 77

चंडीगढ़, पदों की संख्या 25 और अनारक्षित 13

पंजाब, पदो की संख्या 150 और अनारक्षित 61

चेन्नई सर्कल

तमिलनाडु, पदों की संख्या 393 और अनारक्षित 171

पांडुचेरी, पदों की संख्या 7 और अनारक्षित 05

दिल्ली सर्कल

दिल्ली, पदों की संख्या 143 और अनारक्षित 45

हरियाणा, पदों की संख्या 97 और अनारक्षित 45

हैदराबाद सर्कल

तेलंगाना, पदों की संख्या 375 और अनारक्षित 151

जयपुर सर्कल

राजस्थान पदों की संख्या 504 और आरक्षित 200

केरल सर्कल

केरल पदों की संख्या 394 अनारक्षित 207

लक्षदीप, पदों की संख्या 06 और अनारक्षित 02

लखनऊ/ दिल्ली सर्कल

उत्तर प्रदेश, पदों की संख्या 865 और आरक्षित 357

महाराष्ट्र/मुंबई सर्कस

महाराष्ट्र, पदों की संख्या 865 और अनारक्षित 384

महाराष्ट्र सर्कल

गोवा, पदों की संख्या 10 और अनारक्षित 7

नार्थ ईस्टर्न सर्कल

असम, पदों की संख्या 182 और अनारक्षित 82

अरुणाचल प्रदेश, पदों की संख्या 10 अनारक्षित 05

मणिपुर, पदों की संख्या 31 और अनारक्षित 14

मिजोरम, पदों की संख्या भावेश और अनारक्षित 02

नागालैंड, पदों की संख्या 14 और अनारक्षित 07

त्रिपुरा, पदों की संख्या 34 और अनारक्षित 16

पटना सर्कल

बिहार, पदों की संख्या 230 और अनारक्षित 107

झारखंड, पदों की संख्या 45 अनारक्षित 20

चंडीगढ़ सर्कल

कश्मीर घाटी, पदों की संख्या 50 अनारक्षित 23

लेह और कारगिल घाटी, पदों की संख्या 20 और अनारक्षित 10

नार्थ अंस्टन सर्कल

दिबांग घाटी, पदों की संख्या 20 अनारक्षित 09

तुरा पदों की संख्या 20 आरक्षित 09

मोकोकचुंग, पदों की संख्या 20 और अनारक्षित 09

योग्यता :-

मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान :-

11,765 से ₹31,450

आयु सीमा :- 20 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

आयु सीमा में छूट :- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया :-

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद, मुख्य परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षाओं का पैटर्न -प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल दक्षता और रीजनिंग दक्षता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्नों की संख्या – परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका अधिकतम 100 अंक ही रहेंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा ।

अंक कटौती –

उम्मीदवारों के गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

मुख्य परीक्षा में सामान्य, फाइनेंसियल, अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटी एप्टिट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टिट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की संख्या – परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए प्रश्नों को हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रूपये

एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क दे नहीं है।

शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

SBI clerk आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट www.sbi.co.in पर लॉग इन करना होगा होम पेज खुलने पर सबसे ऊपर दाएं और दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें।

ऐसा करने पर एक नया वेब पेज खुल जाएगा यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें

क्लिक करते ही एक और वेब पेज खुल जा खुलेगा यह पर REQUIREMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT AND SALES)….. लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा

लिंक को क्लिक करते ही इसके नीचे दिख रहे हैं DOWNLOAD ADVERTISEMENT HINDI/ENGLISH ऑप्शन पर क्लिक करके एसबीआई विज्ञापन की रिक्तियां स्क्रीन पर देख सकते हैं

विज्ञापन को भली-भांति पढ़कर पदों के अनुसार अपनी योग्यता जांच लें निम्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए पुनः आपको वेब पेज पर आना होगा।

विज्ञापन लिंग के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुले नए पेज पर क्लिक हेयर फॉर यू रजिस्ट्रेशन पेपर क्लिक करना होगा दिशानिर्देशों को पढ़कर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

जब हम ऐसा करेंगे तो रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

निम्न प्रक्रिया करने के बाद दर्ज की गई ईमेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यहां आपकी स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा इसे संभाल का नोट कर ले।

अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केवी के बीच होना चाहिए यह दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

इसके बाद सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें

दस्तावेज की जाँच –

आपको एक बात ध्यान रखना जरूरी है कि विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को निर्धारित आकार और फॉर्मेंट में अपलोड करना बहुत ही आवश्यक है। https://successkunji.com/dr-vivek-bindra-biography-income-in-hindi/

अच्छी तरह से भरे हुए आवेदन को सबमिट करने से पहले उसका प्रीव्यू देखकर किसी प्रकार का बदलाव या सुधार करना हो तो फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले कर सकते हैं।

आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

SBI clerk आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 जनवरी 2020

आवेदन का प्रिंट आउट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *