SBI child education policy,Best,insurance,scheme,plan,wikipedia,in Hindi

1. SBI child education policy क्या है  

अगर आप बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ ऐसा प्लान ढूंढ रहे हो जो उनको भविष्य में पढ़ाई में आने वाली समस्याएं, वित्तीय जरूरते और  उनके सपनों को पूरा कर सकें। तो आप सही प्लेटफार्म पर आए हो, आज हम आपको बताएंगे आपके बच्चे के लिए सबसे बेस्ट और अच्छा प्लान कौन सा है। SBI child education policy

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अपने आप में एक भरोसेमंद और विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी है, जो लोगों के दिलों पर वर्षों से राज करती आई है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बच्चों के भविष्य को उनके सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। SBI e shield टर्म प्लान की संक्षिप्त जानकारी

एसबीआई के साथ जुड़कर आप एक सुरक्षित माहौल महसूस कर सकते हैं।

क्योंकि इसके प्लान और इसमें निवेश बहुत ही सुरक्षित माना जाता है। SBI child education policy

इसका एक कारण यह भी है कि इसमें सरकार का भी हस्तक्षेप रहता है, जो इसको मजबूती देता है ।

सरकार का साथ होने से इसके साथ लोगों का जुड़ाव कई गुना और बढ़ जाता है।

लंबे समय से अपने ग्राहकों को संतुष्ट करता आया है।

वर्तमान में एसबीआई बच्चों के लिए दो सबसे अच्छे और बेस्ट प्लान लेकर आए हैं।

जिसमें निवेश करके बच्चों की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।

आज हम उन्हीं दो प्लानो के बारे में आपसे विस्तृत में चर्चा करने वाले हैं,

जो अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है। SBI child education policy

=> एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान => एसबीआई स्मार्ट चेम्प चाइल्ड प्लान

(A) एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान यूनिट लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग प्लान है,

इस के बारे में नीचे हमारे द्वारा विस्तृत में चर्चा की गई है,

जिससे आपको यहां प्लान लेने में बहुत ही आसानी हो जाएगी।

आपको इसके बारे में पता लग जाएगा कि यह निवेश आपके लिए कितना फायदेमंद है एवं सुरक्षित है। https://en.wikipedia.org/wiki/SBI_Life_Insurance_Company

1. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में पालिसी धारक अपने बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं।

आपके बच्चों की उम्र 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2. योजना में किया गया इन्वेस्टमेंट मेच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर एकमुश्त राशि पॉलिसी धारक ले सकता है।

या फिर 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद आंशिक रूप से कुछ राशि उपयोग में ले सकता है।

3. इस योजना में निवेशक भुगतान के प्रकारों को अपनी स्वेच्छा से चयन करने में स्वतंत्र होता है।

इस प्लान में या तो एकमुश्त राशि जमा करके प्लान को खरीदा जा सकता है।

सीमित अवधि में उस राशि को प्रीमियम के रूप में जमा करके इसमें निवेश किया जा सकता है।

4. एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके नामिनी को पालिसी धारक के जीवन काल में किया गया।

इन्वेस्टमेंट का लगभग 105% दिया जाता है।

साथ ही इस इन्वेस्टमेंट प्लान मैं इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नामिनी से आगे का प्रीमियम नहीं लिया जाता है । SBI child education policy

लेकिन कंपनी आगे का प्रीमियम देय करती है ।

मैच्योरिटी के समय फंड का मूल्य निवेशक के नामिनी को दिया जाता है।

2. निवेशक के फंड विकल्प 

5. इस योजना में पालिसी धारक को इन्वेस्टमेंट करने के लिए 7 अलग-अलग फंड में निवेश करने की आजादी मिलती है। स्मार्ट स्कॉलर प्लान बच्चों के लिए बेस्ट CLICK

जैसे कि – इक्विटी फंड टॉप 300 फंड इक्विटी ऑप्टिमाइजर इन्वेस्टमेंट फंड ग्रोथ स्कीम बैलेंस्ड स्कीम बॉन्ड फंड मनी मार्केट प्लांस बॉन्ड ऑप्टिमाइजर फंड pure fund

6. इस योजना में इन्वेस्टट की गई राशि के एक हिस्से को वापस लेने की अनुमति 5 वर्ष पूर्ण होने पर होती है। SBI child education policy

जो कम से 5000 रुपए या फिर पालिसी के कुल मूल्य का अधिकतम 15% हो सकता है।

7. एसबीआई स्कॉलर चाइल्ड प्लान में इन्वेस्ट करने से निवेशक को दूसरे वर्ष की शुरुआत से किसी अन्य फंड में स्विच करने की स्वतंत्रता मिल जाती है।

8. इस योजना में इन्वेस्ट करने से पॉलिसी धारक को दो सुविधा मिलती हैं।

एक तो पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके आगे के इन्वेस्टमेंट प्लान को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा चलाया जाता है। SBI का बच्चों के लिए बेस्ट शिक्षा प्लान

दूसरा फायदा है- स्थाई विकलांगता आ जाने पर उसके नामिनी को बहुत बड़ी राशि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दी जाती है। SBI child education policy

3. एसबीआई स्मार्ट स्कॉलर चाइल्ड प्लान में पात्रता के लिए SBI LIFE इंश्योरेंस ब्रोसर

Age at EntryChild Min : 0 yearsMax : 17 years 
 Proposer Min : 18 yearsMax : 57 years 
Max Age at Maturity65 years  
Policy TermMin : 8 years  
 Max : 25 years less child’s age at entry  
 On Maturity, the age of child should be between 18 to 25 years )  
Premium PaymentSingle Premium (SP)  
Terms (PPT)5 to 25 years (subjects to the limits of policy terms)  
   Minimum  
  Premium Amounts (x 100)PPTFrequencyMinimum (Rs.)
 SPSingle75,000
 5 years to 7 yearsYearly50,000
  Half Yearly25,000
  Quarterly12,500
  Monthly4,500
 8 years to moreYearly24,000
  Half Yearly16,000
  Quarterly10,000
  Monthly4,000
 Maximum :No Limit 
   For Single Premium :  
  Sum AssuredMinimumMaximum 
 Across at agesAge<45 yearsAge =>45 years
 1 25 *SP5* SP1.25 * SP
 For Other PPTs:  
 Minimum Maximum
 Age<45 yearsAge<45 yearsAcross at ages
 Higher of 108AP or ½ * T * AP7 * AP20 * AP
SBI child education policy,Best,insurance,scheme,plan,wikipedia,in Hindi

                                 सौजन्य :- एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस ब्रोसर

     

                             

4. एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर प्लान में प्रवेश के लिए पात्रता SBI child education policy

1 पॉलिसी में प्रवेश कि जो पात्रता है। वहां पॉलिसी धारक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा ज्यादा 57 वर्ष होनी चाहिए

इनके बच्चे की उम्र 0 से 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2 पॉलिसी अवधि पूरी होने के समय पॉलिसी धारक की उम्र अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।

इनके बच्चे की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3 इस योजना में इन्वेस्टमेंट प्लान 5 से 25 वर्षों के लिए लिया जा सकता है।

4 इस योजना में वार्षिक प्रीमियम सिंगल राशि के लिए कोई ऊपरी सीमा का विकल्प नहीं है।

लेकिन न्यूनतम 75 हजार से इस प्लान को लिया जा सकता है।

8 साल या अधिक के लिए

वार्षिक प्रीमियम के लिए 24 हजार अदवार्षिक प्रीमियम 16 हजार। त्रैमासिक प्रीमियम 10 हजार मंथली प्रीमियम 4 हजार

5 से 7 साल के लिए वार्षिक प्रीमियम राशि 50 हजार अर्धवार्षिक प्रीमियम राशि 25 हजार। त्रैमासिक प्रीमियम राशि 12 हजार। मंथली प्रीमियम राशि 4500 रुपए

प्रीमियम के भुगतान के लिए निवेशक एकमुश्त, वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मंथली का विकल्प चुन सकते है। SBI child education policy

(B) SBI smart champ child plan SBI child education policy

एसबीआई लाइफ स्मार्ट चेम्प चाइल्ड प्लान नान लिंक्ड ट्रेडिशनल इंश्योरेंस प्लान है।

यह पर इस प्लान के हर पहलू को बहुत ही अच्छे से समझाया गया है।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट चेंप इंश्योरेंस प्लान पालिसी धारक को अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए इस प्लान में निवेश करना अच्छा माना गया है।

क्योंकि रिटर्न देने के साथ-साथ नियमित अंतराल में बोनस भी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया जाता है।

इस योजना में पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर या फिर स्थाई विकलांगता आ जाने पर आगे के प्रीमियम इंश्योरेंस कंपनी द्वारा नहीं लिए जाते है।

माफ कर दिए जाते है, प्रीमियम माफ होने के बाद भी आप की पॉलिसी में बोनस जुड़ते रहेंगे। SBI child education policy

इसके साथ ही बीमा कवर राशि पॉलिसी धारक के परिवार को दी जाती है।

बालक के 18 वर्ष पूर्ण होने पर जो लाभ मिलने हैं।

वह प्रारंभ हो जाते हैं, जो 21 वर्ष की आयु तक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिए जाते हैं।

SBI child education policy

1. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लाभ –

सुरक्षा – इस प्लान के माध्यम से परिवार की भविष्य में आने वाली वित्तीय परेशानी को कम किया जा सकता है। विश्वसनीयता – यह प्लान बच्चे की भविष्य श्रृंखला को मजबूत करने में सहायक। लचीलापन – प्रीमियम का भुगतान आपकी जरूरत के हिसाब से आप इसमें चुन सकते हैं।

माता-पिता की मृत्यु हो जाने पर या पिता की मृत्यु हो जाने पर

पॉलिसी के बेनिफिट पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

इस प्लान को बच्चे के भविष्य को देखते हुए बहुत ही अच्छा माना गया है।

इस योजना में इन्वेस्टमेंट किए गए धन का रिटर्न के साथ वापस आना योजना को सकारात्मक बनाता है।

इसमें इन्वेस्ट की गई राशि बच्चे के 18 वर्ष से 21 वर्ष तक 4 भागों में बोनस के साथ प्राप्त होती है,

जो एक सुरक्षित और अच्छा रिटर्न माना जाता है।

इसमें किसी प्रकार की जोखिम नहीं होती है।

21 वे वर्ष में इस योजना का पॉलिसी धारक को अंतिम बीमा राशि का भुगतान किया जाता है, जो पूर्व की तीनों वार्षिक राशि से अधिक हो सकता है।

क्योंकि उसमें बोनस राशि अधिक हो सकती है।

पॉलिसी धारक को 2 लाख या इससे अधिक की राशि का बीमा कवर लेने पर प्रीमियम पर छूट मिलती है।

इस प्लान के साथ पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी दी जाती है।

2. एसबीआई स्मार्ट चेम्प चाइल्ड प्लान में पात्रता के लिए SBI LIFE इंश्योरेंस ब्रोसर

Age at EntryLife Assured  Minimum : 21 years  Max : 50 years 
 Child  Minimum : 0 years  Max : 13 years 
Age at MaturityLife Assured  Minimum : 42 years  Max : 70 years                               
 Child  21 years   
Basic Sum AssuredMinimum : 1,00,000(*1,000/-)  Maximum : Rs. 1 Crore, Subject to board approved underwriting policy
Policy Term21 miuns child’s age ‘’ at entry 
 Minimum : 8 yearsMaximum : 21 years
Premium Payment Term for18 miuns child’s age ‘’ at entry 
LPPT PolicyMinimum : 5 yearsMaximum : 18 years
Premium FrequencySingle Premium/yearly/Half-yearly/ Quarterly / Monthly*   
Premium Frequency loadingHalf yearly : 51.00% of annual premium Quarterly : 26.00% of annual premium Monthly : 8.50% of annual premium 
   Premium Payment ModeMinimum Premium (Rs.) (exclusive of applicable taxes)
Minimum/Maximum PremiumMonthly500
 Quarterly1,500
 Half-yearly3,000
 Annual6,000
 Single66,000
 Maximum Premium : Based on the maximum basic sum assured, as per the Board Approved underwriting policy       
SBI child education policy,Best,insurance,scheme,plan,wikipedia,in Hindi

  सौजन्य :- एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस ब्रोसर

3. एसबीआई स्मार्ट चेंप प्लान लेने के लिए पात्रता SBI child education policy

एसबीआई स्मार्ट चेंप प्लान में इन्वेस्ट करने के लिए

पॉलिसी धारक की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पॉलिसी धारक के बच्चे की आयु 0 से 13 वर्ष की होनी चाहिए।

मेच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक की अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं बालक की आयु 21 वर्ष

1. बालक की आयु पर आधारित प्रीमियम सुविधा । 2. प्रीमियम वेवर बेनिफिट 3. रिवर्सनरी बोनस नियमित और सरलता के साथ 4. एक्सीडेंटल म्रत्यु हो जाने पर  टोटल बीमा कवर साथ ही स्थाई विकलांगता कवरेज। 5. आपके जीवन के साथ भी सुरक्षा एवं आपके जीवन के बाद भी बालक की सुरक्षा ये प्लान देता है।  SBI child education policy

एसबीआई लाइफ स्मार्ट चेंप प्लान में कम से कम 1 लाख और अधिकतम एक करोड़ तक बीमा कवर लिया जा सकता है।

इस प्लान में कम से कम 5 वर्ष के लिए बीमा कवर लेना ही पड़ता है। अधिकतम 18 वर्ष तक

इस योजना में बीमा कवर प्लान, पॉलिसी कार्यकाल 10 साल, 15 साल, 20 साल और 25 साल का होता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Dr.Vivek bindra Tips

इन्वेस्टमेंट प्लान को लेने के लिए एक मुस्त प्रीमियम राशि 66 हजार तक हो सकती है।

नियमित प्रीमियम 6 हजार के लगभग हो सकता है। SBI child education policy

पॉलिसी धारक को अपनी स्वेच्छा से प्रीमियम राशि चुनने की स्वतंत्रता मिलती है। जैसे – सिंगल या एकमुश्त, अर्धवार्षिक , त्रैमासिक , मासिक प्रीमियम

4. चाइल्ड प्लान योजना 

बच्चों के सपने को साकार करने के लिए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए यदि आपने अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है।

अभी तैयार हो जाइए इन चाइल्ड प्लान को लेने के लिए

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के साथ अगर आप आते हो तो,

भविष्य में आने वाली वित्तीय चुनौतियों से समय रहते बचा जा सकता है।

अपने बच्चे और परिवार को संभाला जा सकता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का साथ पाकर।

क्योंकि परिवार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

कोई भी प्लान लेने से पहले आप अपने फाइनेंसियल सलाहकार से राय अवश्य लें उसके बाद प्लान खरीदें सारे दस्तावेज ध्यान पूर्वक पढ़ें और अच्छे से उनको समझे उसके बाद ही इन्वेस्ट करें। अगर आपका किसी प्रकार का सवाल जवाब हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगीा।

आप इनका भी पढ़ें करे 

डॉ विवेक बिंद्रा की सफलता का राज

Madame curie love life उनका प्यार भरा जीवन

Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन

Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या

Sandeep Maheshwari की सफलता का राज

Wing Commander Abhinandan एवं उनकी पत्नी का भारतीय सेना में प्रवेश

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *