Dr.Vivek Bindra Biography, Income in Hindi,Education,Work
Table of Contents
Dr.Vivek Bindra Biography/ (जीवनी) History in Hindi
हेलो दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करेंगे महान मोटिवेशनल स्पीकर गुड बिजनेस गाइड Dr.Vivek Bindra Biography Income in Hindi(जीवनी) आपको तो पता ही होगा की डॉ. विवेक बिंद्रा जी कौन है, अगर आप नहीं जानते कि डॉ विवेक बिंद्रा कौन है ।
ऐ एक महीने में कितनी कमाई INCOME करते है। तो आज हम Dr.Vivek Bindra Biography में आपको बताएँगे Women Success 9 tips Dr.Vivek bindra
इन्ही प्रश्नों के उत्तरों को क्योकि इनको चाहने वालो की कमी नहीं और वह जानना चाहते है इनके बारे में इसलिए हम लेकर आये है। Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन
इनके जीवन से जुडी बचपन से लेकर अभी तक की सम्पूर्ण जानकारिया, Best time to eat Banana
आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
जिसको पढ़ने के बाद आपके चहते बिंद्रा जी को और करीब से जानलोगे।
डॉ. बिंद्रा जी एक सफल YouTuber , प्रोफेशनल बिज़नेस आईकॉन और Business Coach ,मोटिवेशनल स्पीकर है। Warren Buffett के निवेश टिप्स
Dr.Vivek Bindra ji ने बिजनेस को कैसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । बिजनेस को कैसे ग्रो किया है ।
यह अनुभव वह दुनिया के हर छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक शेयर करते हैं । दुनिया भर में इनके फैन फॉलोवर लाखों की तदाद में हैं । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Dr.Vivek bindra Tips
विवेक बिंद्रा जी द्वारा दी गई सलाह एडवाइस से बहुत से व्यापारी अपना व्यापार दो गुना बढ़ा चुके हैं।
आज का युवा एवं बालक भी उनसे कई तरह की बातें सिखता हैं और उनके अनुभव से सफलता प्राप्त करता है
डॉ विवेक बिंद्रा लोगो के रोल माँडल :-
आज जहां भी डॉ विवेक बिंद्रा जी का आना होता है। तो वहां पर लाखों की संख्या में लोग उनको देखने के लिए आते है। उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
उनकी बातों को सुनते है। Dr.Vivek Bindra Biography बहुत से लोगों ने एवं बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उनसे ज्ञान प्राप्त किया है ।
अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । एवं पहले से ज्यादा पैसा कमाया है । बिंद्रा जी ने लाखों लोगों के जीवन को जीने का सही मार्ग बताया है।
विवेक बिंद्रा जी जोश से भरी हुई स्पीच उनको सुनाते हैं। तो उनके अंदर एक जोश शक्ति का संचार होता है।
वहां वापस अपने पथ पर आगे बढ़ चले जाते हैं। कहीं को तो उन्होंने दोबारा बिजनेस में खड़ा किया है।
बहुत से लोगो में उन्होंने अपने काम के प्रति निष्ठा भाव को दोबारा जगाया है। विवेक बिंद्रा जी के बारे में उनके फ्रेंडस कहते हैं कि उनके जैसा बिजनेस आईकॉन बिजनेस कोच नहीं देखा है ।
डॉ विवेक बिंद्रा का काम के प्रति जुनून :-
विवेक बिंद्रा जी का काम करने का तरीका ही अलग है। उनके हाव-भाव से हमें जरा भी नहीं लगता कि यह थोड़े थके हुए लग रहे हैं।
वह हमेशा जोश से भरे हुए रहते हैं। वह कभी भी परेशान नहीं दिखते , ना ही कभी वह नेगेटिव थिंकिंग अपने अंदर आने देते हैं।
एक हारा हुआ, थका हुआ व्यक्ति भी उनसे मिलता है । तो वह भी जोश से भर जाएगा और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ाएगा। बहुत सारे युवा तो उनको जोश की एक मशीन मानते हैं।
जिनको सुनने के बाद व्यक्ति अपने अंदर एक अद्भुत और अनोखी शक्ति को महसूस करते है।
वहां सफलता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने लगते है।
डॉ विवेक बिंद्रा जी ने बहुत ही कम समय में अपने बिजनेस के माध्यम से सबको चौकाते हुए शिखर तक सफर तय किया है।
हम कहे कि विवेक बिंद्रा जी ने अपने बिजनेस के बलबूते पर बड़े-बड़े बिजनेस लीडर्स को चोकने पर मजबूर किया।
विवेक बिंद्रा जी भारतीय बिजनेस का एक चमकता सितारा है, तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
Introduction Biography Dr.Vivek Bindra डॉ विवेक बिंद्रा का परिचय
पूरा नाम. डॉ विवेक बिंद्रा
जन्म 5 अप्रैल 1978
जन्म स्थान नई दिल्ली (भारत )
कार्य क्षेत्र You Tuber ,Business Icon &
Motivation Speaker
डॉ विवेक बिंद्रा का प्रारंभिक जीवन :-
डॉ विवेक बिंद्रा जी का जन्म 5 अप्रैल 1978 को नई दिल्ली भारत में हुआ।
Internet पर मौजूद डाटा के प्रमाण से बताया जाता है कि डॉ विवेक बिंद्रा जब मात्र ढाई साल के थे।
तब उनके पिता का देहांत हो गया और इसी बीच उनकी माताजी ने दूसरा विवाह कर लिया,
उनका जीवन बहुत ही तकलीफ में गुजरा है।
इसके बावजूद वह निरंतर आगे बढते चले गए । कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इसी कारण से वो अपने आप को दुनिया के सामने साबित कर पाए है ।
आज वही बालक डॉ विवेक बिंद्रा के नाम से जाने जाते है।
जिसको आज पूरी दुनिया जानती है।
इसी को कहते है। लगन, मेहनत से किये गए कार्य में हमेशा सफलता मिलती है ।
Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या
Sandeep Maheshwari की सफलता का राज
Dr.Vivek Bindra Biography उनका बचपन :-
विवेक बिंद्रा ज़ी ने अपने बचपन में बहुत ही कठिनाई का सामना किया है ।
उन्होंने अपना बचपन बहुत ही शांत माहौल में बिताया है , कहने का तात्पर्य है। कि उनका बचपन उन बालकों की तरह नहीं था , जो मनोरंजन कारी जीवन व्यतीत करते हैं।
जबकि इन्होने अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए वह सब काम किए है ।
एक महत्वाकांक्षी एवं कुछ करने की जिद रखने वाला व्यक्ति करता है।
अपनी इसी शक्ति के बल पर वह बचपन से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने लग गए थे।
डॉ विवेक बिंद्रा की स्कूली शिक्षा :-
Dr.Vivek Bindra Biography डॉ विवेक बिंद्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा किसी जाने-माने स्कूल से पूरी नहीं की है।
बल्कि एक साधारण बालक की तरह साधारण स्कूल में पढ़ाई करके शिक्षा ग्रहण की, लेकिन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
डॉ विवेक बिंद्रा जी का ग्रेजुएशन XAVIER COLLEGE नई दिल्ली से 1999- 2001 में एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
एमबीए की आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थापित Amity Business College मे दाखिला लिया।
इसी कॉलेज मे उन्होंने अपना एमबीए सन 2001 से 2005 तक पूरा किया।
Dr. Vivek Bindra Biography Dr Vivek Bindra का व्यवसाय :-
डॉक्टर विवेक बिंद्रा की बात करें तो आज के समय में वह एक सफल बिजनेसमैन You Tuber, Motivation Speaker, Business Ideal और Author (लेखक) है।
वर्तमान समय में शायद ही कोई बिजनेस मेन होगा जो इनको नहीं जानता होगा।
इनकी popularity आज सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत तेजी के साथ बढती जा रही है। आमतौर पे इनकी एक खासियत है ।
ये एक व्यवसाय को नहीं करते बल्कि एक व्यवसाय के साथ साथ अपने बाकी के कार्य को भी साथ में करते हैै।
क्योकि आज के ज़माने में इसका एक मुख्य कारण यह है की एक ही टोकरी में सारे फल नहीं रखे जाते है।
बिलकुल इसी प्रकार हमें भी डॉ विवेक बिन्द्रा जी की तरह हमारा बिजनेस भी अलग-अलग भागो में बाट कर करना चाहिए।
डॉ विवेक बिंद्रा जी की सफलता का राज :-
डॉ विवेक बिंद्रा जी ने 5000 साल पहले कहीं गई बातें, जो श्रीमद् भागवत गीता में कहीं, उसको अपने जीवन में उतारा उसके कहे एक एक शब्दों को उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया है ।
उसी को सक्सेस का मंत्र बताया है ।
डॉ बिंद्रा जी अपने कई वीडियो में यह बता चुके हैं ।
श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ना ही काफी नहीं है।
हलाकि उसमें कही गई बातों को अपने जीवन में उतारना है। उसमें कहीं गई बातों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
वह कहते है, की इस बुक में कही पर भी जाति या धर्म के बारे में नहीं बताया गया है।
ये जाति धर्म से ऊपर उठकर कही गई बाते है जिनको आज के ज़माने में अपने जीवन में अपनाकर हम सफलता को प्राप्त कर सकते है ।
उनका मानना है की श्री मद्भगवद्गीता सिर्फ प्रणाम करने के लिए नहीं है, उसमे हमारे जीवन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर हमें मिल सकते है।
हमारी विभिन्न रूकावटो के Answer यहाँ से प्राप्त कार सकते है ।
इस बुक में अर्जुन ने प्रश्न किये है और श्री कृष्ण ने उनके उत्तर दिए है ।
श्री मद्भगवद्गीता
परन्तु व्यक्ति इसको एक धार्मिक पुस्तक मानकर इसको नहीं पड़ता है ।
लेकिन इस पुस्तक में धर्म से जुडी बात नहीं है ।
इस पुस्तक में इतना कुछ है की अगर कोई भी इस का अध्ययन करले तो वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करके ऊंचाईयों तक पहुँच कर अपने सारे सपने पुरे कर सकता है ।
डॉ विवेक बिंद्रा जी को भी इस पुस्तक का अध्ययन करने के बाद जो सफलता मिली है,
वो आज हमारे सबके सामने है ।
सफलता का कोई शार्ट कट साथ ही नहीं होता है।
फिर भी हमें अपने आप पर विश्वास रखना होता है।
सफलता हमारे कदम चूमती है। यही लगन और कुछ कर गुजरने की चाहत
डॉ. विवेक बिंद्रा जी की सफलता का राज है ।
Dr.Vivek Bindra Life Honors Awards पुरस्कारों से सम्मान :-
- Best CEO Coach India- Time of India -Speaking Tree February 2017
- Best Leadership Trainer in Asia -Marshal Goldsmith @ world HRD Congress Mumbai February 2017
- Think Tank Of CORPORATE ASIA – World Leadership Fedration,Dubai February 2017
- India’s Greatest Brand & Leader Award Process Reviewer PWC December 2016
- Appreciation Award- Rotary Club of New Delhi & MCD June 2016
- Best Motivational Speaker – Maruti Suzuki India LTD May 2015
- Best Corporate Trainer – Maruti Suzuki June 2014
- Excellence Award – Secrets of Success -Rotary Club of Delhi Mid Town June 2014
- Leadership Award DLF Industries Association
- Best Keynote Speaker Agra Business Forum
- Best Socially Responsible Motivationnal Speaker Faridabad Industries Association
- Most Inspirational Keytone Speaker – Indian Institute of Technology, IIT -Roorkee
Dr Vivek Bindra Income
Dr.Vivek Bindra Biography 6 दिसंबर 2013 को यूट्यूब चैनल की स्थापना की उस यूट्यूब चैनल का नाम डॉक्टर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर है।
Dr. Vivek Bindra जी की जो भी वीडियो आई उनमें इतना कुछ सीखने के लिए था, की 2017 तक उनके 1 lakh से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बन चुके थे।
उनके फैन फॉलो वर की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
आज 1 अक्टूबर 2020 की बात करें तो उनके सब्सक्राइबर 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा है ।
एक यूट्यूबर की सफलता को दर्शाता है।
Dr. Vivek Bindra ji की इनकम का एक स्त्रोत नहीं है।
इनको कई प्रकार से आमदनी होती हैं ।
कंपनीज से इनकम होती है।
यह इनकम हजारों में नहीं बल्कि लाखों में होती है,
लाखों में इनकम होने का एकमात्र कारण यह है।
यह कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं।
हमेशा अपने आप को व्यस्त रखते हैं।
जिस कारण आज वहां लाखों रुपया महिना कमाते हैं।
इसी नजरिए के कारण वहां सफलता दर सफलता प्राप्त करते जा रहे हैं
आज की उनकी इनकम उनके कठिन परिश्रम का प्रदर्शन करती है ।
डॉ विवेक बिंद्रा जी की महीने की Income 15 Lakh से भी ज्यादा हो चुकी है,
जो उनकी निरन्तर सफलता को दर्शाती है ।
Dr.Vivek Bindra ji जैसी income कैसे प्राप्त करे :-
Dr.Vivek Bindra ji की इनकम जितनी इनकम प्राप्त निम्न तरीकों को अपनाकर 15 लाख रुपए महीना कमा सकते हो।
- लक्ष्य :- हमारी कार्य योजना को छोटे-छोटे लक्ष्यों के रूप में हमें देखना चाहिए एक साथ हम किसी भी कार्य को नहीं कर सकते हैं। हम उनको छोटे-छोटे भागों में बांटकर करें तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
- साधना:- हमें किसी भी कार्य में सफल होना है तो हमें साधना करना पड़ेगी। इसका आशय है कि उसके बारे में कार्य योजना बनाना पड़ेगी।जिससे हमें उस कार्य को करने में किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो।
- धैर्य :-धैर्य एक ऐसा शब्द है जो हमें सफलता की ओर ले जाता है। जिसके पास धैर्य है वहां अपनी सफलता को सुनिश्चित कर लेता है। डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी कि सफलता उनके धैर्य के कारण ही उन्हें मिल पाई है।
- समर्पण :-किसी कार्य को हम करते हैं तो हमारा समर्पण उसको सफलता के शिखर तक पहुंचाने में हमारी सहायता करता है । क्योंकि हम किसी भी कार्य में सफल तभी हो पाएंगे जब हम उस कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी से समर्पित है । हम समर्पित होकर किसी भी कार्य को करेंगे तो हम सफल हो जाएंगे।
अपने कार्य में एकाग्रता रखे :-
- एकाग्रता :- डॉ विवेक बिंद्रा जी ने अपने कई वीडियो में बताया है । सफलता के लिए एकाग्रता प्रथम स्थान पर रखना चाहिए क्योंकि एकाग्रता के अभाव में हम सफल नहीं हो सकते हैैै।
- प्रसन्नता :-हमारी सफलता के पीछे प्रसन्नता का गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि उदास और आप्रसन्न व्यक्ति के पास आना किसी को भी पसंद नहीं होता है।
- उगते हुए सूर्य को सभी देखते हैं और नमस्कार करते हैं लेकिन उसी सूर्य को जब वहां डूब रहा होता है तो उसे कोई देखना पसंद नहीं करता है क्योंकि हंसता हुआ व्यक्ति सभी को पसंद आता है। इसलिए हमें सफलता प्राप्त करना है तो हमें भी प्रसन्न चित्त रहना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी।
- कोशिश :- कोशिश करना हमें कभी नहीं छोड़ना चाहिए कोशिश से खूबसूरत कोई चीज नहीं होती इस से नहीं डरना है
- अस्वीकृति को मौके के तौर पर देखिए सफलता निश्चित रूप से मिलेगी
अपना दुख किसी से share न करें :- सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमें कितना ही दुख क्यों ना हो लेकिन उसे कभी भी सार्वजनिक ना होने दें,
क्योंकि दुख का सबको पता लगने पर आप से लोग दूरियां बनाने लग जाएंगे। बिल्कुल सही पढ़ा आपने दूरियां बनाने लग जाएंगे। यह एक कटु सत्य है।
हमें कितना ही दुःख क्यों ना हो लेकिन उसे कभी भी सबके सामने नहीं लाना चाहिए, क्योकि लोग हमारे सामने कुछ और रहेंगे
लेकिन हमारी पीठ पीछे कुछ और बाते करेंगे और वो हमसे दूर होने लगेंगे जिस कारण से हम हमारे कार्य क्षेत्र में पीछे रह सकते है https://www.wikipedia.org
अपनी मुठ्ठी ना खोले (Never You secret open)
किसी भी पारिस्थिति में हमें अपने राज (secret)किसी को भी नहीं बताना चाहिए मुठ्ठी हमेशा बंद रखनी चाहिए
क्योकि कहावत है की बंद मुठ्ठी लाख की और खुल गई तो खाक की
ये कहावत गलत नहीं हो सकती आज के दोर मे हमें हमारे कार्य में बहुत ही सावधनी रखना है
काम की बाते किसी के साथ share नहीं करना चाहिए,
क्योकि प्रत्येक व्यक्ति मोके की तलाश में हमें नुकशान पहुचने के लिए तैयार बैठा है ।
Avocado के 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे
स्किन के लिए एवोकाडो के 3 अचूक फायदे
पके केले के इन 4 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे
Banana benefits for weight loss
Banana Chips इस प्रकार से बना कर आपने कभी नहीं खाई होगी
अपने काम से प्यार करो :-
किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अपने पसंद के काम को पेशा बनाएंगे तो थकान महसूस नहीं होगी बल्कि ज्यादा ताकत आएगी और हम उस काम को अच्छे से कर पाएंगे ।
आपका इस छोटी सी कविता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहूँगा
एक 7 वर्ष की लड़की रहती है वह एक पहाड़ पर चढ़ रही थी।
उसके पीठ पर एक छोटा बच्चा बंधा रहता है
वह से आने जाने वाले उससे पूछते है
तुम्हे इस बच्चें का बोझ नहीं लगता
लड़की ने उन्हें सुन्दर सा जवाब दिया
इससे प्यार करती हूँ ये मेरा भाई है ।
डॉ. विवेक बिंद्रा के बचपन से जुडी कुछ दिलचस्प जानकारियां:-
- डॉ बिंद्रा जी सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर व्यक्ति है।
- बिंद्रा जी बहुत बढ़िया व्यक्तित्व के धनी है।
- बिंद्रा जी अपने आप को एक्टिव रखने के लिए कुछ समय व्यायाम भी करते हैं।
- विवेक बिंद्रा जी का एक प्रोग्राम लांच हो रहा है जिसमें मध्यम और गरीब वर्ग के व्यक्ति भी उनसे ट्रेनिंग ले पाएंगे।
- बिंद्रा जी के प्रोग्राम का नाम बड़ा बिजनेस है।
- वे रोजाना अपने काम को करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं जिससे कि हमारे सामने उनके प्रोग्राम आ सके।
Nice sir ji good
good post
My ideal
Sir.mujhe.job.ki.jarurt.hai.taki.main.dream.tak.pahoch.jayu
Good nice