Business को कैसे बढाए, बिजनेसमेन, कौन होता हैं,कैसे करे,लाभ कैसे कमाए

बिजनेस क्या होता है।

Business एक प्रक्रिया है।

जिसमें व्यक्ति अपनी वस्तुओं एवं सेवाओ का आदान प्रदान करता है।

यह प्रक्रिया हर एक आदमी उपभोक्ता तक पहुंचाई जाती है।

दूसरे शब्दों में कहें तो –

व्यापार बिजनेस एक ऐसी गतिविधि है।

Sandeep Maheshwari की सफलता का राज

जिसका मुख्य उद्देश्य लगातार वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करके मानव तक पहुंचाना है

मानव की इच्छाओं को जानकर और उनकी इच्छा की पूर्ति करके लाभ कमाना है।

Business लाभ कमाने के उद्देश्य से वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करके एवं उत्पादित की गई वस्तुओं एवं सेवाओं को उपभोक्ता तक पहुंचाना।

Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन

इस प्रकार की प्रक्रिया को बिजनेस कहा जाता है।

यह प्रक्रिया एक सामान्य रूप से लगातार चलती रहती हैं।

जैसे एक उदाहरण –

एक कंपनी अपना प्रोडक्ट तैयार करती है।

उस प्रोडक्ट को यातायात एवं परिवहन के साधन से अपने थोक व्यापारी (होलसेलर) तक तथा थोक व्यापारी से अपने दुकानदार एवं दुकानदार से अपने ग्राहक तक पहुंचाया जाता है।

थोक व्यापारी – फुटकर व्यापारी – दुकानदार – ग्राहक

उसी प्रकार एक टीचर अपने ज्ञान को दूसरे बच्चों को पढ़ा कर अपनी सेवा प्रदान करता है।

इसके बदले में वह कुछ मूल्य वसूल करता है।

डॉक्टर – मरीज

बिजनेसमैन कौन होता है ?

आप सभी जानते हैं कि एक व्यक्ति की प्राथमिक जरूरत क्या होती है।

रोटी, कपड़ा और मकान।

लेकिन क्या यह काफी है।

इसके अलावा भी हमारे जीवन को आसानी से जीवन यापन करने के लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

बात भले ही प्राथमिक जरूरत को पूरा करने की हो या अपने जीवन जीवन को एक आसान तरीके से जीने की,

इसके लिए हमें आवश्यकता होती है।

कुछ जरूरतमंद सामान मतलब प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेस की प्रोडक्ट्स का अर्थ है,

किसी वस्तुओं का उत्पादन एवं सर्विसेस का अर्थ सेवाओं से होता है।

कोई भी व्यक्ति फर्म अथवा कंपनी किसी भी वस्तु एवं सेवा का उत्पादन लाभ कमाने के उद्देश्य से करती हैं।

प्रोडक्ट एवं सर्विसेस को तैयार करके उपभोक्ता तक पहुंचाती है,

उस व्यक्ति समूह तथा कंपनी को बिजनेसमैन के नाम से जाना जाता है।

बिजनेस की विशेषता –

कहां जाए तो Business शब्द एक बहुत ही ज्यादा व्यापक शब्द है।

हम सभी जानते हैं की बिजनेस क्या है।

बिजनेस शब्द से हम सभी परिचित हैं।

परंतु बिजनेस को एक ही शब्द में पूरी तरह से बताना काफी मुश्किल होता है।

Business कई अलग-अलग तरह के होते हैं।

हर बिजनेस की अपनी अपनी विशेषता होती है।

Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या

कुछ बिजनेस की विशेषता समान होती है।

वस्तुओं एवं सेवाओं के बदले में पैसों का लेन देन बिजनेस के प्रमुख विशेषता यह है, कि इसमें वस्तु एवं सेवा के बदले पैसे की अदल बदल की जाती है।

पैसों के लिए किसी वस्तु को खरीदा एवं बेचा जाता है या पैसों के बदले में सेवा को खरीदा एवं बेचा जाता है।

हर व्यक्ति के पास सब कुछ नहीं होता है या फिर हर व्यक्ति के पास हर तरह की सेवा उपलब्ध नहीं होती है।

व्यक्ति जरूरत के हिसाब से सेवा एवं वस्तुओं का आदान तथा प्रदान करता है जिसके बदले में वह कोई धनराशि की मांग करता है।

खरीदने और बेचने वाले दोनों होना अनिवार्य है।

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो एक व्यक्ति के द्वारा संपूर्ण नहीं हो सकती एवं यह प्रक्रिया में दो व्यक्ति का होना आवश्यक होता है।

एक व्यक्ति खरीदने वाला होता है एवं एक व्यक्ति बेचने वाला तभी यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपूर्ण होती हैं तथा व्यवसाय को आगे बढ़ाया जाता है। यह इसी प्रकार चलने वाली एक लगातार प्रक्रिया होती है।

व्यापार एवं बिजनेस का प्रमुख उद्देश्य लाभ कमाना होता है। बिजनेस शब्द जिसके नाम से ही पता होता है की यह शब्द पैसों से संबंधित है।

यहां व्यापार एवं Business का प्रमुख उद्देश्य लाभ कमाना होता है बिना लाभ कमाएं व्यक्ति अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकता।

बिजनेस चाहे किसी भी प्रकार का क्यों ना हो चाहे बड़ा हो या छोटा एक व्यक्ति से संबंधित हो या एक कंपनी से इन सब का उद्देश्य लाभ कमाना होता है।

बिजनेस में बिजनेस गतिविधि का होना आवश्यक है बिजनेस छोटा हो या बड़ा उस बिजनेस में वस्तुओं एवं सेवाओ का उत्पादन होना बहुत ही जरूरी है।

वस्तु एवं सेवा संसाधन एवं विकास के लिए बिजनेस गतिविधि बहुत आवश्यक है। इसी का वस्तु और सेवा ग्राहक तक पहुंचाने का कार्य है।

लीगल बिजनेस जिस व्यवसाय में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुई हो तथा यह बिजनेस को करने में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया हो लीगल बिजनेस कहलाता है।

अनलीगल Business जिसको सरकार नहीं मानती एवं गैरकानूनी रूप से किया गया बिजनेस अनलीगल होता है। इस प्रकार का बिजनेस नुकसान पहुंचाता है।

सामाजिक जीवन को प्रगतिशील बनाना। बिजनेस का यह भी लक्ष्य हैं।

वह सामाजिक जीवन को प्रगति करने वाला बनाने में सहायता करना।

Business को कैसे आगे बढ़ाए –

बिजनेस को तभी आगे बढ़ाया जा सकता है।

जब आप आपकी सोच को बड़ा रखोगे।

बड़ा सोचोगे।

Business को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए क्या करना चाहिए-

बिजनेस को तरक्की की और ले जाने के लिए एक ही रास्ता या तरीका नहीं होता है।

बल्कि आप तरक्की की तरफ बढ़ने के अलग-अलग रास्ते को अपना सकते हैं।

तरक्की पाना एक ही क्षण का काम नहीं होता है।

इसके लिए बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करना पड़ता है।

यह तरक्की को पाने के लिए सही रास्ते की खोज करनी पड़ती है,

आपके बिजनेस में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

प्रोसेस(नियम) बनाने से कई लाभ होते हैं

व्यापार पैमाने दोस्तों आपको पता है बिजनेस को चलाने के लिए कई तरह की प्रोसेस करनी पड़ती है।

व्यापार के बारे में आप कुछ तो जानते होंगे व्यापार का अर्थ होता है। किसी भी वस्तु का क्रय – विक्रय क्योंकि जब तक वस्तु का क्रय विक्रय नहीं होगा तब तक व्यापार का संभव हो ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

पैमाने का अर्थ होता है किसी वस्तु इकाई को नापने का साधन यह एक निश्चित एवं स्थिर रूप में होता है जिसके अनुसार आप किसी की योग्यता श्रेष्ठता अथवा गुण का पता लगा सकते हैं।

उदाहरण छड़, डंडा, सूत, डोरी, बर्तन आदि व्यापार में पैमाने का एक बड़ा ही योगदान है। जिसे व्यापार पैमाना नाम दिया गया जो बिजनेस प्रोसेस में हमारी बड़ी ही मदद करता है।

स्पीड का बढ़ना प्रोसेस को बनाने से आपको यह भी फायदा होता है कि आपके कार्य करने की गति बढ़ जाती हैं। क्योंकि बिजनेस में कार्य की गति बहुत ही ज्यादा मायने रखती हैं। जिस गति से काम होता है, उस गति से ही बिजनेस बढ़ता है एवं तरक्की होती चली जाती है।

गुणवत्ता किसी भी वस्तु की कम या अधिक गुणवत्ता का पता लगाया जा सकता है यह गुणवत्ता को पता करने से हमारे बिजनेस की सही गति का पता चलता है कि हमारा बिज़नेस किस ओर जा रहा है।

गलती ना होना बिजनेस को स्टार्ट करने के पहले

यदि आप सही नियम व कानून बना लेते हैं, और आप सही व सुनिश्चित ढंग से नियम का पालन करते हैं। तो दोस्तों यकीन मानिए कि आप कभी भी किसी भी तरह गलती नहीं करोगे एवं गलती करने के चांस कम हो जाते हैं यह गलती बिजनेस के लिए बहुत मायने रखती हैं। यही नियम आपको गलती करने से रोकेगा एवं बिजनेस की सफलता की ओर कदम बढ़ाए।

परफॉर्मेंस का एक जैसा होना यदि आप किसी भी कार्य को करने के लिए एक प्रोसेस को तैयार करते हैं। तो यकीन कर लीजिए आपका परफॉर्मेंस हर बार आपका एक जैसा ही परिणाम प्रदान करेगा। यह परिणाम आपके कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है, एवं आपके बिजनेस को बढ़ावा देता है।

दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं की बिजनेस को आगे बढ़ाने के फार्मूले की

जिससे कि आपके Business को आगे सफलता मिले और बढ़ाने में भी सहायता मिलती जाए।

जिस किसी भी कंपनी ने अपने नियम व फार्मूले का उपयोग किया है। उनको यह पता होता है, उनके प्रोडक्ट में बहुत काबिलियत है।

उस कंपनी को अपनी काबिलियत पर गर्व भी होता है,और इसी कारण से आप बिजनेस मैं सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है बिजनेस को बढ़ा लेने से ही सब कुछ नहीं होता है,

बल्कि Business में पैसे की आवक भी बहुत मायने रखती है।

बिजनेस को बढा लेेने से यह नहीं कहा जा सकता है, कि आप पैसों की आवक को भी लोगे।

आपके प्रोडक्ट को अच्छा बना लेने से आपकी पैसों की आवक अच्छी नहीं हो सकती है।

बिजनेस में आपको एक अच्छे प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम की आवश्यकता होती है। जो आपके

आपके एक्सपेंड को बढ़ाता है।

बिजनेस में एक्सपेंड ही काफी नहीं है।

बल्कि बिजनेस को बड़ा करना बिजनेस की काबिलियत होती है।

यही बिजनेस एक्सपेंड का रूप लेता है।

शायद अब आपको यह तो पता लग गया ही होगा कि बिजनेस में पैसों की आवक के लिए आपको किस तरह से

नियम का पालन करना पड़ेगा।

किस प्रोसेस को अपनाकर आप आपके बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

अब हम बात कर लेते हैं ”स्केलेबिलिटी”

लेकिन आपको इसके पहले आपके लाभ की ओर ध्यान आकर्षित करना पड़ेगा।

कि आपको आपके Business में एक निश्चित रूप से फायदा हो रहा है या नहीं

जिसे हम आम तौर पर sustainability कह सकते हैं।

डॉ विवेक बिंद्रा ने बिज़नस को कैसे बढाया

क्योंकि कभी-कभी लोग टेनेबिलिटी की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

स्केलेबिलिटी की ओर आगे बढ़ने की विचारधारा बना लेते हैं।

जिससे बिजनेस एक सही रूप से विकसित नहीं हो पाता है।

लाभ भी नहीं मिल पाता एवं Business तरक्की की ओर बढ़ने से पहले ही

नुकसान की ओर चला जाता है।

दोस्तों अब आपको सबसे पहले आपके टेनेबिलिटी की ओर ध्यान देना पड़ेगा।

बिजनेस में एक निश्चित रूप से लाभ मिलने के लिए एक प्रॉफिट के नियम को बनाइए।

क्योंकि यदि आप बिजनेस में पैसों की आवक के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो

आपको आपका बिजनेस ही आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करेगा। https://bh.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B8

आप बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए निम्न कार्य कर सकते हैं

बैंक से लोन ले सकते हैं। शेयर मार्केट में बहुत सारे रुपया कैसे कमाए ये टिप्स

किसी भी कंपनी फर्म आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं।

लाभ तो होगा ही पर ज्यादा से ज्यादा लाभ बिजनेस मैं मायने रखता है।

आप ₹10 से ₹20 तो बना सकते हैं।

₹10 से 1000 रुपए बनाने का प्रयास करना ही आपको बिजनेस में सफलता प्राप्त करवाता है।

बिजनेस में आपको एक सफल व्यक्ति बनाता है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *