Warren Buffett hi,वारेन बुफेट ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन
Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन
Warren Buffett को बचपन से ही व्यापार एवं निवेश का बड़ा शौक था।
जब यहां 11 वर्ष के थे तो घर घर जाकर पत्रिकाएं बाटा करते थे।
च्यूइंगहम और कोका कोला की बोतल बेचकर अपना जेब खर्च निकाला करते थे।
(एक समय अपने जीवन में ऐसा भी लाए कि उसी कोका कोला की कंपनी के शेयर खरीदे)
इसके बाद अपने दादाजी की किराने की दुकान पर भी जाते थे।
ताकि थोडे पैसे वहां से भी कमाए जा सके।
इसके अलावा अखबार बांटते, गोल्फ बॉल, स्टाम्प बेचने जैसे काम क्या करते थे।
साथ में अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई संपन्न की।
पहली बार 11 साल की उम्र में अपना पहला आयकर रिटर्न भरा था।
जिसके कारण इन्होंने अपनी साइकिल के उपयोग और इनके पास घड़ी थी
उसमें $35 की कमी कर दी थी। डॉ विवेक बिंद्रा की सफलता का राज
Warren Buffett को हमेशा अफसोस रहता था, कि उन्होंने पैसा कमाने की शुरुआत बहुत देर से क्यों करी
जब वहां हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
उसी समय उन्होंने अपने पिता के व्यापार में निवेश कर उन पैसों से 40 एकड़ का एक फार्म खरीदा था।
यहां फार्म उन्होंने अपनी बचत के पैसों से खरीदा था।
इसकी कीमत $1200 थी। Madame curie love life उनका प्यार भरा जीवन
अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते-होते $90000 कमा लिए थे।
Warren Buffett शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाएँ हैं
दुनिया के सबसे ज्यादा मोटिवेट करने वाले उस सक्स की कहानी जिन्होंने अपने दम पर पूरी दुनिया को अपनी दूरदर्शी सोच को दिखाई की अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हम किसी भी काम को उसके अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। ICSI उपचार में भ्रूण को कितने दिन बाद महिला के गर्भकोष मैं रखा जाता है
यहां कहना है दुनिया के महादानी एवं शेयर मार्केट के महारथी मिस्टर Warren Buffett का आज हम उन्हीं के बारे में आपको success kunji के इस आर्टिकल में जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने इतनी संपत्ति शेयर मार्केट में कैसे कमाई वहां कब और कैसे इन्वेस्ट करते थे। जिससे कि उनकी संपत्ति कई गुना वृद्धि से बड़ी
Warren Buffett के निवेश टिप्स
1 . बिना प्लान करें किसी भी क्षेत्र में निवेश न करें
Warren Buffett का कहना है कि जब भी निवेश करें तो आपके पास कोई प्लान होना चाहिए। बिना प्लान के निवेश लाभदायक नहीं होता है।
सोच समझकर निवेश करने के बाद यहां बहुत ही जरूरी होता है कि नतीजों को आने के लिए धैर्य पूर्वक पेशन रखकर हमें इंतजार करना चाहिए। Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या
तभी हम बड़ा मुनाफा ले सकते हैं।
इनका कहना है कि स्टॉक मार्केट ऐसा उपकरण है जो बेसब्र निवेशक के हाथों से पैसा लेकर सब्र और धैर्य रखने वाले निवेशक के हाथों को सौंप देता है।
2 . अपने आप को बचाकर चले Warren Buffett का कहना है कि आप एक ही टोकरी में सारे अंडे ना रखें।
सारा धन एक ही जगह निवेश ना करे Warren Buffett
उनका कहने का मतलब है कि जब भी निवेश करें तो उसको अलग-अलग भागों में करें न कि एक ही जगह पूरा पैसा लगाएं। IUI उपचार मातृत्व का सुख देने में अभी तक सबसे सफल तरीका
अगर कोई नुकसान होता है तो आपका एक साथ पूरा पैसा डूब जाएगा।
आपको आर्थिक रूप से बहुत नुकसान होगा इसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। हमेशा अपने आप को बचाकर चले।
निवेश करना चाहते हैं तो है तो यहां पहले आकलन कर ले कि नगद पैसा आपके हाथ में कितना है। फिर फिक्स्ड इनकम सोर्स पर निवेश करें।
ध्यान रखें कि इससे मिलने वाला रिटर्न इतना होना चाहिए कि आप की वर्तमान लाइफ स्टाइल बनी रहे।
इसके बाद बचा हुआ पैसा आप डेंजर जोन में लगा सकते हैं।
लेकिन जहां पर सबसे अधिक रिटर्न की संभावना हो वहां पर लगाएं ।
परंतु निवेश की जो भी रणनीति बनाएं उसमें संतुलन बनाए रखें एवं समझदारी रखना बहुत ही जरूरी है।
आय के अधिक से अधिक माध्यम बनाएं Warren Buffett का कहना है कि एक नौकरी पर ही निर्भर ना रहें या एक ही बिजनेस पर निर्भर ना रहे।
आय के अधिक से अधिक माध्यम बनाएं।
निवेश करें ताकि उनसे आपको अतिरिक्त कमाई हो सके।
आप कुछ भी खरीद रहे हैं तो खरीदने से पहले दो बार सोच ले कि यहां वस्तु मेरे लिए वाकई में जरूरी है। अनानास का इन विधियों के साथ सेवन करे अधिक लाभ होगा
तभी उसे खरीदें अन्यथा नहीं खरीदें
फिजूलखर्ची ना करें।
मूल्य के पीछे भागे, कीमत के नहीं
वारेन बुफेट के मुताबिक कीमत वहां चीज है जो आप चुकाते हैं।
लेकिन मूल्य वहां चीज है जो बदले में आपको मिलती है।
मूल्य के पीछे भागे कीमत के पीछे नहीं। बल्कि पैसा जिस माध्यम से भी कमा रहे हैं वहां पर यह बात लागू होती है। ICSI उपचार से माँ बनने का सुख विस्तार से पढिये क्या होता है
इनका मानना है कि प्रतिष्ठा बनाने में कई वर्ष लग जाते हैं
परंतु उसे बर्बाद करने में केवल मात्र 5 मिनट लगते हैं।
आप कोई सा भी कार्य करने से पहले यहां सोच ले तो आप कुछ भी करेंगे उसको एक अलग ही अंदाज में करेंगे।
हम भवन का निर्माण करेंगे तो उसमें कई साल लग जाएंगे।
लेकिन हमें नष्ट करना हो तो वहां कुछ क्षण में भी हो सकता है।
इसीलिए हमें हमारी प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिएअमीर व्यक्ति करता है
समय में इन्वेस्टWarren Buffett के शब्द रहते हैं कि अमीर व्यक्ति समय में इन्वेस्ट करता है।
जबकि गरीब व्यक्ति पैसे में निवेश करता है।
उनका मानना है कि हमें पहले से ही तय कर देना चाहिए कि किस काम को कितना वक्त देना है।
यही मीनिंग अगर व्यक्ति ने सीख लिया तो वहां कामयाब हो जाता है।
हर व्यक्ति के पास अपने 24 घंटे होते हैं प्रत्येक नागरिक घंटों का इस्तेमाल अपने हिसाब से करता है।
जिस व्यक्ति ने इन 24 घंटों का सही से इस्तेमाल करना सीख लिया तो वहां अमीर व्यक्ति बन जाएगा।
घंटो का एक छोटा सा गणित हम समझते है
सभी लोगो के पास 24 घंटे होते है
8 घंटे नींद में गए
8 घंटे की नौकरी
2 घंटे नहने एवं अन्य कार्य
2 भोजन बनाना एवं खाना
4 घंटे ?
कभी आपने विचार किया की आपके यह 4 घंटे कहाँ जा रहे है,
ये फालतू के कार्य करने मै वेस्ट हो रहे है।
हम इन बचे हुए घंटो का सही से उपयोग करे तो आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकते है ।
वारेन बुफेट के
Warren Buffett ने बेंजामिन ग्राहम से सीखी बात का हमेशा ज्ञान कराते हैं ”
कीमत वह है जो आप चुकाते हैं, वैल्यू वह हैं जो आप पाते हैं
“बफे कहते हैं “
अवसर मिलने पर ही आप हरकत में आते हैं यदि मेरे दिमाग में कोई ख्याल है, तो मैं उस पर काम करूंगा यदि नहीं है तो मैं कुछ नहीं करूंगा “
बाजार तेजी के दौर से गुजर रहा है तो हर व्यक्ति निवेश करने की सोचेगा और कमाई करेगा। लेकिन क्या सिर्फ इस वजह से निवेश करना सही है की बाजार ग्रोथ कर रहा है।
ऐसे दौर में हमें क्या उन शेयरों को भूल जाना चाहिए जो क्वालिटी में और जिनकी वैल्यू बहुत अच्छी हो।
हमेशा कहते हैं कि बाजार की दिशा से प्रभावित हुए बिना हमें क्वालिटी शेयरों में निवेश करना बहुत ही जरूरी है।
किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उस कंपनी की बुनियाद उसका फाउंडेशन देखना बहुत ही जरूरी है।
यह कमजोर है तो उस पर महल भी कमजोर ही बनेगा।
बफे ने एक बार कहा था”जब सभी लोग निवेश करें तो आपको निवेश करने से बचना चाहिए, लोग निवेश करने से बचते हैं तो आपको निवेश करना चाहिए “
हमेशा अपने साथ एक ऐसे मैनेजर को रखना चाहिए।
जिनके हित आपसे मिलते हो वहां आपका भला करने वाला होना चाहिए ना कि आपको नुकसान देने वाला।
निवेश हमेशा लंबे समय के लिए करना चाहिए जो आपको पूरी जिंदगी के लिए प्रॉफिट देता रहे।
किसी भी कंपनी में निवेश करने के बाद शेयर की कीमतों को देखना गलत तरीका है।
तुरंत गिरावट या बढत देकर शेयर बेचने या खरीदने से निवेशकों को बचना चाहिए।
किसी शेयर को खरीदने के बाद उसे 10 साल तक नहीं रख सकते हैं तो उसे 10 मिनट के लिए भी रखने के बारे में ना सोचें।
शेयर बाजार में पैसा तभी लगाए, जब आपको इसकी पूरी समझ हो जाए दूसरों को देखकर निवेश ना करें।
एक दिन के बड़े व्यापारी बनने के बजाय लंबे समय का लक्ष्य लेकर बाजार में आए और लक्ष्य पूरा होने तक इंतजार करें।
धैर्य रखने पर ही पैसा बढ़ता है।
ज्यादा पैसे का लालच ना रखें। 10 से 15 फिसदी रिटर्न आने की उम्मीद लगे तो आप निवेश कर दें।
बाजार में निवेश करने के बाद तालमेल एवं शांति बहुत ही आवश्यक रहती है।
ज्यादातर निवेशक ऐसा ना करके अपना खुद ही नुकसान कर लेते हैं। बाजार की परिभाषा है
“धैर्य ही सफलता के रास्ते खोलती हैं “
आपका एक आलीशान घर मैं रहने का सपना है, तो पहले आपको कुछ साल इंतजार करना पड़ेगा तब जाकर वह महल तैयार होगा।
आपको पेड़ की छाया में रहना है तो आपको सालों पहले पेड़ लगाना पड़ेगा, तभी जाकर आपको उसकी छाया मिल पाएगी।
फल मिल पाएंगे उसी प्रकार निवेश भी लंबी अवधि के लिए ही करना फायदेमंद रहता है
। तभी हम उसके लाभ को ले पाएंगे।
प्रेरणा दायक तथ्य
मेरा मानना है कि अगर इस आर्टिकल को आपने पूरा पढ़ लिया तो आप जीवन में कभी भी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं रहोगे। आपके पास हमेशा पर्याप्त मात्रा में धन रहेगा।
जिसको आप आपके जीवन में भरपूर उपयोग कर पाओगे एवं आपके परिवार को वहां सारी सुख सुविधाएं दे पाओगे जिनके आपने कभी ना कभी सपने देखे होंगे।
दोस्तों Warren Buffett ने बहुत ही कम समय में दुनिया के अरबपतियों में अपने नाम का लोहा मनवाया था,
हर शख्स उनसे प्रभावित हुआ था। यहां सब हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने
कैसे अपने आप को इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इन ऊंचाइयों तक पहुंचने में उन्होंने किन
किन रास्तों को अपनाया। किस रास्ते से चलकर अरबपति की श्रेणी में आए और अपने नाम को बुलंदियों तक पहुंचाया है।
Warren Buffett के बारे में संक्षिप्त जानकारी-
वारेन बुफेट दुनिया के सफल निवेशकों में गिने जाते हैं। वारेन के पास अधिक मात्रा में संपत्ति है। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है।
इनकी संपत्ति का अगर आकलन किया जाए तो वहां माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के समतुल्य है। मतलब की उनके बराबर है।
सन् 2008 में वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी रह चुके हैं।
2015 में दुनिया के तीसरे धनी व्यक्ति का ताज उनके सिर पर आ चुका है।
आज 2020 की बात करें तो वारेन बुफेट अपनी अरबों खरबों की संपत्ति के बलबूते विश्व में चौथे नंबर पर आते हैं।
पूरे संसार में ऐसी कोई पत्रिका नहीं है, जिसमें वारेन बुफेट का कभी नाम ना छपा हो। फोर्ब्स अमेरिका की प्रमुख पत्रिका के अनुसार वारेन के पास लगभग
52 अरब संपत्ति है। वह अपनी संपत्ति का अधिकतर हिस्सा जरूरतमंदों को दान दे चुके हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आइए हम जानते वारेन बुफेट के जीवन के बारे में और उनके महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जो वारेन को दुनिया में महादानी बनाता है ।
वारेन बुफेट का प्रारंभिक जीवन-
पूरा नाम वारेन बुफेट
पिता का नाम होवार्ड बुफे
माता का नाम लीला बुफे
जन्म 30 अगस्त 1930
जन्म का शहर ओमाहा के नेबरस्का (अमेरिका)
Warren Buffettके पिता शेयर बाजार में कारोबारी थे।
इनकी जो माता थी वह ग्रहणी थी।
इनकी तीन संताने थी।
तीन संतानों में वारेन बुफेट दूसरे नंबर की संतान थे ।
इकलौते पुत्र थे।
Warren Buffett के स्कूल का नाम hill elementary school था।
इसी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रारंभ की, 1942 में
इनके पिता को यूनाइटेड स्टेट काग्रेस के लिए चुना गया था।
इसके बाद इनका पूरा परिवार वाशिंगटन अमेरिका चला गया।
वारेन ने हाई स्कूल की पढ़ाई एलिस डील जूनियर स्कूल से पूरी की, स्नातक की उपाधि 1947 में वुडरो विल्सन हाई स्कूल से प्राप्ति की।
उस समय इनको अमेरिका के प्रतिष्ठित हावार्ड स्कूल में प्रवेश नहीं मिलने के कारण,
कोलंबिया बिजनेस स्कूल में प्रवेश लेना पड़ा,
यहां पर इन्होंने बेंजामिन ग्राहम एवं डेविड डाड जैसे महान अर्थशास्त्रीयो से व्यापार एवं शेयर बाजार में निवेश करने के गुरु सीखे थे।
1951 में अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की,
जब इनके पास डिग्री आ गई तो इन्होंने भविष्य की योजनाओं को और तेजी से उनके अंजाम तक पहुंचाया।
बेंजामिन ग्राहम को अपना गुरु मानते थे।
उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की लेकिन बेंजामिन ग्राहम ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
इनके सामने कोलंबिया मैं रुकने की कोई महत्वपूर्ण वजह नहीं बची थी,
अपने किताबी ज्ञान को लेकर यह अपने पिता के ब्रोकरेज फर्म में अपने ज्ञान को आजमाने के लिए वाशिंगटन लौट आए।
Buffet – Falk & Co. मैं सेल्समैन का काम 3 साल तक किया
Warren Buffett का सपना था कि वहां ग्रहण के साथ काम करें।
अपनी लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार ग्राहम ने उनको अपनी कंपनी
Graham Newman corporation
में Securities Analyst के पद पर कार्य करने के लिए $12000 की नौकरी पर रखने का प्रस्ताव रखा।
वारेन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया लगातार 2 साल तक ग्राहम के साथ काम किया
कारोबार कैसे किया जाता है।
इसके नियम और गुर सीखे लेकिन
1954 में जब ग्राहम ने रिटायरमेंट की घोषणा की और अपना बिजनेस समेट लिया तब फिर एक बार ग्राहम और वारेन का साथ छूट गया।
वहां ओमाहा लौट आए थे,
लेकिन इस बार वहां अकेले नहीं आए थे बल्कि उनके साथ में ग्राहम के कारोबार करने के गुर भी लाए थे।
व्यापार फर्म की शुरुआत
1956 में वारेन ने Buffet Partnership limited……
नाम की एक सांझा निवेश फार्म बनाई यहां फर्म परिवार के सदस्य
एवं 8 मित्रों के साथ बनाई गई थी। इस फार्म में सभी मित्रों ने,
सभी सदस्यों ने $174000 लगाएं। इस फर्म को 13 साल तक चलाया
इसी बीच उन्होंने $31500 में ओमाहा मैं अपना पहला 5 बैडरूम वाला घर खरीदा, जो आज तक उनके पास है, वहां उसी में रहते हैं।
इस साझेदारी ने उन्हें वाल स्ट्रीट में एक पहचान दिला दी।
सांझा कारोबार के जरिए वारेन ने 30% कि दर से अपने निवेश को बढ़ाया
जबकि उस समय का बाजार 7% से 11% की दर से बढ़ रहा था। इस सब के पीछे वारेन बुफेट की बिजनेस के बारे में समझ एवं ग्राहम से सीखी बिजनेस स्किल थी।
Warren Buffett का पैसा बहुत ही तीव्र गति से बढ़ने लगा ।
जिससे उनका हौसला भी कई गुना बढ़ा। वहां 1962 में करोड़पति बन गए थे।
उनकी संपत्ति $1,025,000 हो चुकी थी।
सन 1962 में वारेन ने एक खस्ताहाल टेक्सटाइल कंपनी Berkshire Hathaway की हिस्सेदारी खरीदनी शुरू कर दी थी,
लेकिन इस सौदे को Berkshire Hathaway के तत्कालीन प्रेसिडेंट ने इसे वारेन की भूल बताया था।
क्योंकि उस समय सभी टेक्सटाइल कंपनियां बहुत ही घटे में चल रही थी। हालांकि इन सब बातों का वारेन पर किसी प्रकार का भी प्रभाव नहीं पड़ा।
उन्होंने Berkshire Hathaway की 50% की हिस्सेदारी $8 प्रति शेयर से भी कम दामों में खरीद ली थी।
इनका एक लक्ष्य था कि इस कंपनी को जो घाटे में जा रही है उसको मुनाफे में कैसे बदला जाए और उन्होंने यह करके भी दिखाया।
वारेन ने कंपनी के अतिरिक्त धन से पब्लिक कंपनियों में निवेश करना आरंभ कर दिया।
उनका सबसे पसंदीदा इंश्योरेंस सेक्टर था
उनका अच्छा मार्केट रिकॉर्ड होने की वजह से उन्हें बाजार से भी सकारात्मक माहौल मिला।
इसी बीच चार्ली उनके सहयोगी बन चुके थे।
बेंजामिन ग्राहम के बाद वह चार्ली से भी बहुत प्रभावित थे।
70 के दशक में ऐसा माना जाता था कि Warren Buffett किसी कंपनी में शेयर खरीद ले तो उस कंपनी के शेयरों मैं 10 – 15 फ़ीसदी तक की उछाल आ जाएगी।
कुछ कंपनियों के शेयर में यह बात सटीक भी साबित हुई।
1962 से 1980 के बीच बर्कशायर का शेयर जो $8 से भी कम था वहां $800 तक बढ़ गया।
कुछ सालों के बाद हजारों डॉलर मैं पहुंच गया।
जो कंपनी कभी घाटे में चल रही थी उसमें उछाल देखने को मिला।
इसे सिर्फ विरले सोच रखने वाला व्यक्ति ही ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। यहां सोच और शक्ति Warren Buffett के अंदर बचपन से देखी जा सकती थी।
जिस काम को उन्होंने अपने हाथ में लिया उसको उन्होंने अपने अंजाम तक पहुंचाया।
आज हम इन्हीं प्रश्नों के उत्तर आपको देने जा रहे हैं।
क्या आप जानना चाहते हैं, कि वारेन बुफेट दुनिया में सक्सेस फूल आदमी कैसे बने।
1 Warren Buffett दुनिया के अमीर व्यक्ति कैसे बने?
2 वारेन बफेट के वहां कौन से काम है जिन्होंने उन्हें अरबपति लिस्ट में शामिल करवाया ?
3 वारेन बुफेट के बिजनेस आइडिया क्या है?
4 Warren Buffett छोटे से काम को बड़े स्तर पर कैसे देखते हैं ?
5 वारेन बुफेट ने शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए ?
6 वारेन बुफेट शेयर मार्केट के सबसे सफल व्यक्ति क्यों माने जाते हैं ?
7 Warren Buffett का शेयर मार्केट में पैसे लगाने का नजरिया क्या रहता है ?
8 वारेन बुफेट शेयर मार्केट में पैसा कब लगाते हैं ?
9 वारेन बुफेट दुनिया के सबसे बड़े दानवीर क्यों माने जाते हैं ?
10 वारेन बुफेट की कुल संपत्ति कितनी है?
आपना धन सही दिशा में निवेश करे
संसार का लगभग हर इंसान अपने मन में यह ख्वाहिश रखता है कि उसके पास ढेर सारे रुपए पैसे हो।
लेकिन यदि व्यक्ति अपनी शक्ति को सही दिशा में लगाएं सही दिशा में आगे बड़े तो पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं होता है।
ऐसे समाज के अंदर आपको ढेरों उदाहरण मिल जाएंगे।
जिन्होंने अपनी हिम्मत के बलबूते जीरो से हीरो तक का सफर तय किया है।
अपने बलबूते ऊंचाइयों को छुआ है।
जैसे Warren Buffett , धीरूभाई अंबानी, बिल गेट्स, लक्ष्मी निवास मित्तल और मुकेश अंबानी
जैसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं।
अपनी इच्छाशक्ति को कभी कमजोर नहीं होने दिया और पूरी दुनिया को नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच कर दिखाया
वारेन बुफेट के सक्सेस मंत्र
Warren Buffett का कहना है कि जब भी आपको किसी भी प्रकार के काम से लाभ हो तो उसको खर्च करने के बजाय उसको फिर से इन्वेस्ट करें।
पैसे से पैसा बनाएं
यह बात उन्होंने अपने हाई स्कूल पढ़ने के दिनों में ही सीख ली थी।
उस दौर में उन्होंने एक पिनबॉल मशीन खरीदी थी। उससे हुए मुनाफे को इकट्ठा करते हुए नई मशीनें खरीदते गए धीरे-धीरे उनके पास 8 मशीन हो गई
26 साल की उम्र तक उन्होंने 8.5 करोड रुपए इकट्ठे कर लिए थे।
Warren Buffett हमेशा एक बात कहते हैं कि दूसरे क्या कर रहे हैं। इस बात से आपको कुछ करने के फैसले पर कोई फर्क नहीं पढ़ना चाहिए।
आप जो करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी तरह से जान ले और पूरे विवेक के साथ फैसला ले।
किसी दूसरे व्यक्ति को अपने बारे में कोई भी गैर जरूरी जानकारी हासिल ना होने दें।
क्योंकि अगर वह हमारी कमजोर कड़ी को जान लेगा तो हमें वह तोड़ने की कोशिश करेगा और हम जीवन में सफल नहीं हो पाएंगे।
दुनिया के चौथे अमीर आदमी सबसे सफल इन्वेस्टर Warren Buffett दुनिया भर के अरबपतियों पर पैसा लगाकर लाभ कमाना बखूबी जानते हैं।
जानकारों का मानना है कि वारेन बुफेट की तेज गति से बढ़ती दौलत के पीछे यही एक वजह थी।
क्योंकि उन्होंने कई साल पहले निवेश के जो सिद्धांत दिए हैं उन पर आज भी वहां दाव लगाते हैं। अरबों खरबों का मुनाफा कमाते हैं।
इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो कि वारेन बुफेट के वह इन्वेस्टमेंट के कौन से टिप्स थे जिनको अपनाकर वहां करोड़ों रुपए के मालिक बने।
हाल ही में उन्होंने भारतीय कंपनी Paytm में भी पैसा लगाया है। Warren buffett का पेटीएम में निवेश के बाद ही कई इन्वेस्टरों की नजर पेटीएम पर पड़ी है।
उन्होंने भी पेटीएम में इन्वेस्ट करना अच्छा समझा है।
क्योंकि यह माना जाता है कि वारेन बुफेट ने जिस कंपनी पर हाथ रख दिया उसमें 100 फ़ीसदी मुनाफा होगा। बालों को झड़ने से रोके Kiwi fruit
अवसरों को ना गवाएं
वारेन बफे का कहना है कि हमेशा मौके की तलाश में रहें।
किसी भी मौके को यूं ही न जाने दें।
एक व्यापारी की तरह सोचे।
वारेन ने बचपन में कई ऐसे काम किए।
लेकिन यह कभी नहीं सोचा कि यह काम छोटा है या बड़ा।
हमेशा अपडेट रहे हैं (नई नई चीजों के बारे में जाने)
बफे ने आज जितनी भी संपत्ति कमाई है। वह सब स्टॉक मार्केट में निवेश करके ही कमाई है। इसीलिए उनका ज्यादातर समय मार्केट इन्वेस्टमेंट कंपनी के बारे में पढ़ने और उनके बारे में ज्यादा ज्यादा जानकारियां एकत्रित करने में लगाते है।
यहां सत्य भी है कि अगर हमें किसी भी फील्ड में या किसी भी क्षेत्र में सफलता चाहिए, तो हमें क्षेत्र के बारे में ज्यादा ज्यादा नॉलेज होना चाहिए। अगर नॉलेज रहेगा तो हम उसमें और अच्छा काम कर सकते हैं। डॉ. विवेक बिंद्रा की इनकम का माध्यम
अपने खर्चों को सीमित रखें
Warren Buffett का कहना है कि हमेशा अपने खर्चों को सीमित मात्रा में रखना चाहिए। आय से अधिक खर्च नहीं करना चाहिए। बचत के ऊपर ध्यान देना चाहिए। फिजूल के खर्च करने से बचना चाहिए।
आवश्यकता और शोक को जिसने पहचान लिया जीवन में वहां व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है।
जैसे रोटी (भोजन) हमारी आवश्यकता है, लेकिन व्यसन (मादक पदार्थों का सेवन करना) शराब सिगरेट गांजा आदि फिजूलखर्ची इनसे हमें बचना चाहिए।
अपनी अकल लगाओ नकल पर न जाओ
अगर हमें कुछ अलग करके दिखाना है तो हमें दुनिया से अलग हटकर काम करना पड़ेगा। भीड़ से अलग दिखना चाहते हो तो बाकी लोगों से अलग सोचना होगा। उनके जैसा काम करेंगे तो हमें भी उन्हीं के जैसे परिणाम मिलेंगे।
सबसे पहली प्राथमिकता सुरक्षा को देना है
Warren Buffett का कहना है कि बड़े मुनाफे के लिए बड़ी जोखिम लेना समझदारी नहीं होती है। हमें सबसे पहले हमारे पैसों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। हमारा पूरा ध्यान इस बात पर नहीं होना चाहिए कि हमें कितना लाभ होगा, बल्कि यह ध्यान देना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि नुकसान हुआ तो हम इस नुकसान को कहां तक सहन कर पाएंगे। https://en.wikipedia.org/wiki/Warren_Buffett
हमें हर संभव यह कोशिश करनी चाहिए कि हमारे पैसे ना डुबे और इसके लिए एक सबसे महत्वपूर्ण सलाह होती है कि छोटे और बजट में आने वाले जोखिम लेकर निवेश करें।