Wing Commander Abhinandan Varthaman History,Birth,Family,Life
Wing Commander Abhinandan को आज भारत का प्रत्येक नागरिक नाम से ही पहचानता है। क्योंकि उन्होंने देश का नाम विश्व में चमकाया है। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान जो कि भारतीय सीमा में घुसकर भारत में तबाही मचाना चाहते थे।
उसे विंग कमांडर अभिनंदन जी ने मुंह तोड़ जवाब दिया और उनको वापस पाकिस्तान की ओर मुड़ने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान का f-16 प्लेन को अपने MIG -21 से मार गिराया जो कि अपने आप में एक मिसाल है।
जानकारों का मानना था – प्लेन f-16 प्लेन MIG- 21 से बेहतर था लेकिन फिर भी अभिनंदन जी ने उसे नष्ट कर दिया f-16 को नष्ट करते समय उनका अपना विमान MIG-21 क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन फिर भी भारत माता के लाल ने अपनी हार नहीं मानी और अपने पैराशूट की सहायता से बाहर निकल गए ।
उनका पैराशूट POK मैं पहुंच गया।
POK वहां क्षेत्र है।
जिस पर वर्तमान में पाकिस्तान का कब्जा है।
पाकिस्तान में पहुंचने के बाद भी भारत माता के लाल ने अपने देश का मान सम्मान झुकने नहीं दिया ऐसे हमारे अभिनंदन जी।
Table of Contents
परिचय:-
नाम – अभिनंदन वर्धमान
पिता का नाम – सीम्हाकुट्टी वर्धमान (रिटायर्ड एयर मार्शल)
माता का नाम – शोभा देवी (एक डॉक्टर)
जन्म – 21 June 1983
जन्म स्थान – ताम्बरम (तमिलनाडु)
पत्नी का नाम – तन्वी मारवाहा एयर फोर्स में (रिटायर्ड स्कॉडन लीडर)
बच्चे – 2
धर्म – हिंदू
पैशा – भारतीय सेना में विंग कमांडर और फाइटर पायलट 19 जून 2004 से अब तक
पुरस्कार – वीर चक्र
Wing Commander Abhinandan का भारतीय सेना में प्रवेश :-
Wing Commander Abhinandan वर्धमान ने NDA यानी (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) से ग्रेजुएशन किया है। और 19 जून 2004 से एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए।
उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भटिंडा और हलवारा के IAF केंद्रों में पूरी की MIG -21 से पहले वहां SU -30 MKV लड़ाकू पायलट रह चुके हैं। डॉ विवेक बिंद्रा की सफलता का राज
अभिनंदन का परिवार :-
अभिनंदन के पिता भी भारतीय सेना में एयर मार्शल के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। जिन्हें 4000 घंटे की उड़ान भरने का अनुभव है। Madame curie love life उनका प्यार भरा जीवन
पिता को देखकर ही बचपन से ही अभिनंदन जी ने भी मां भारती के चरणों में रहकर देश सेवा करने का संकल्प ले लिया था।
इसी वचन को निभाते हुए उन्होंने NDA में प्रवेश लेकर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
अभिनंदन जी की माताजी पैसे से डॉक्टर रहकर लोगों का इलाज करके देश हित में काम करती और अपना कर्तव्य निभाती।
Wing Commander Abhinandan जी की पत्नी तन्वी :-
भारतीय सेना में एयर फोर्स में स्कॉडन लीडर के पद पर रहते देश की सेवा की है।
पूरी लगन मेहनत से देश सेवा करते हुए 15 साल बाद रिटायरमेंट ले लिया।
अब उनकी पत्नी रिलायंस जिओ में DGM के पद पर कार्यरत हैं बेंगलुरु में।
पूरा परिवार देश हित में काम करते हुए अपना कर्तव्य निभा रहा है।
वर्तमान समय में पूरा परिवार चेन्नई में रहता है।
Wing Commander Abhinandan जी का पाकिस्तान वाले क्षेत्र में POK प्रवेश :-
आपको याद होगा 14 फरवरी 2019 का वह काला दिन
जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया।
जिसमें 40 से अधिक सैनिक शहीद हो गए Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन
इस कायराना हमले से देश में मातम छा गया।
पूरे देश में से मांग उठने लगी कि बदला लिया जाए पाकिस्तान से।
पाकिस्तान हमले का भारत देश ने लिया बदला :-
मोदी सरकार ने देश की भावना को समझते हुए 13 दिन बाद ही 26 फरवरी 2019 को शहीदों को श्रद्धांजलि दे दी।
भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर मिराज 2000 फाइटर हवाई जहाजो के साथ पाकिस्तान अधिकृत POK में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 26 फरवरी की सुबह हमला कर
तीन सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। सारे ठिकानों को नष्ट करके सुरक्षित घर वापस आ गए। https://en.wikipedia.org/wiki/Abhinandan_Varthaman
भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान चिढ गया। उसने 27 फरवरी की सुबह अपने तीन प्लेन f-16 भारतीय सीमा लाइन ऑफ कंट्रोल LOC को तोड़कर हमला किया।
जवाब में भारतीय एयरफोर्स ने भी अपने MIG-21 से उनको खदेड़ा और पाकिस्तान की तरफ वापस मोड़ दिया।
पाकिस्तान के जहाजों का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन जी पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे। Sandeep Maheshwari की सफलता का राज
पाकिस्तान के प्लेन f- 16 को उसी की सीमा में नेस्तनाबूद कर दिया।
जिसमें उनका प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया उसे आसमान में ही छोड़ना पड़ा अपने पैराशूट की सहायता से 25000 किलोमीटर की ऊंचाई से कूद गए।
पाकिस्तान की सीमा POK में पहुंच गए ।
पाकिस्तान आर्मी ने उनको बंधक बना लिया।
Wing Commander Abhinandan की मात्र 60 घंटे में रिहाई :-
भारतीय मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर ऐसा दबाव बनाया कि 1 मार्च 2019 शुक्रवार को रात 9:20 पर विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर दिया गया।
मात्र 60 घंटों में पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर के रास्ते उन्हें छोड़ दिया।
Wing Commander Abhinandan की रिहाई से देश में खुशी की लहर दौड़ गई।
देश के कोने कोने से भारत माता की जय अभिनंदन की जय गूंज सुनाई देने लगी।
हर कोई अभिनंदन की बहादुरी की तारीफ किए जा रहा था ।
युवा वर्ग इस बहादुरी से काफी प्रभावित हुआ।
अभिनंदन की बहादुरी के कारण उनका नाम सदा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया।
भारत माता के वीर को भारत देश का प्रत्येक नागरिक दिल से प्रणाम करता है।
वंदे मातरम। भारत माता की जय।