success man सफल व्यक्ति के 2 मंत्र याद रखना ,सफलता पाने के लिए क्या करे

success man सफल व्यक्ति के 2 मंत्र याद रखना ,सफलता पाने के लिए क्या करे

Table of Contents

सफल व्यक्ति कौन है, success man

success man कामयाब मैन सफल व्यक्ति वह होता है जो अपने मेहनत पर विश्वास रखता है। कदम दर कदम आगे बढ़ता चला जाता है,

अपने आप को कामयाब बनाता है । बिजनेस को स्टार्ट करने के पहले क्या करे

हर कामयाब आदमी कि सफलता आज हमें दिखाई देती है ,लेकिन हम वह नहीं देख पाते हैं जो उसने उसको पाने के लिए लगाया है।

वहां है उसका समर्पण, उसका त्याग, उसका बलिदान, उसकी कठोर मेहनत, यह पुरुष का गहना है जो उसको औरों से अलग करता है। Business को कैसे बढाए

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे

अगर आपको कामयाबी चाहिए तो आपको क्या करना चाहिए किस प्रकार अपनी योजनाओं को बनाना चाहिए। Sex Power किस fruit से बढाये

यहां सारी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।

क्योंकि कामयाबी किसी की जागीर नहीं होती है।

यह कभी शॉर्टकट रास्ते पर या बगेर मेहनत किए नहीं मिलती।

इसे प्राप्त करने के लिए जी जान से मेहनत करना पड़ती है।

सफलता प्राप्त करना, सफल होने का मतलब सिर्फ धन कमाना नहीं बल्कि अपनी एक पहचान बनाना है।

उसका मकसद सिर्फ उस जुनून का पीछा करना, उस लक्ष्य का पीछा करना, अपने मकसद में कामयाब होना, अपने वर्तमान में खुश रहना ही सफलता है।

अपने लक्ष्यों की लिस्ट बनाकर रखें –

अगर आपको कामयाबी चाहिए तो आपको आपके लक्ष्य की एक लिस्ट बनाकर रखना चाहिए,

क्योंकि अगर वह लिस्ट में रहेंगे तो हमें वह रोजाना दिखाई देंगे जिससे कि हम उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रेरित होते रहेंगे।

लक्ष्य की शुरुआत हमें छोटे से लेकर बड़े कि और करना है।

छोटे लक्ष्य रहेंगे तो पूरा करने में हमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी ,और हम सरलता से आगे बढ़ते चले जाएंगे।

लक्ष्य कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है, लक्ष्य तो सिर्फ आगे बढ़ने का पथ होता है।

जिस पर हम चलते हैं, कामयाब होते हैं।

लक्ष्य हमेशा ऐसे बनाएं जो पूरे करने योग्य हो और और खास हो एवं समय के अनुरूप हो।

लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए।

लक्ष्य स्पष्ट होगा तो इसे पूरा करने में हमें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

कोई भी काम जीवन में करें तो उसका उद्देश्य रहता है।

तभी वहां कामयाबी के शिखर तक पहुंच सकता है।

डॉ विवेक बिंद्रा इतना पैसा कहाँ से कमाते है

Madame curie biography in hindi

Warren Buffett के निवेश टिप्स

किसी उद्देश्य के साथ जीवन बिताएं-

अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमारे पास एक उद्देश्य होना चाहिए, क्योंकि बिना उद्देश्य के हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

पहले खुद से सवाल करें, में कर रहा हूं क्या यह सही है

यह मुझे अपनी मंजिल तक लेकर के जाएगा

अगर अपने मन से आवाज आएं कि हां यह सही रास्ता है,

तो फिर 1 मिनट भी नहीं रुके, उसे पूरा करने के लिए भीड़ जाइए, उससे टकरा जाइए

आपको कामयाबी जरूर मिलेगी।

अपने वक़्त को अहमियत दे अपने खाली समय को यूं ही ना जाने दे, ना ही बर्बाद होने दे।

उसे बर्बाद करने के बजाय किसी ऐसे काम को पूरा करते बिताए जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाए, अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाएं।

अपने कमिटमेंट को ना भूले-

अक्सर लोग अपने जीवन में कई कमिटमेंट करते हैं, लेकिन फिर उसे भूल जाते हैं।

आपको जीवन में कामयाबी चाहिए तो आपके द्वारा किए गए वादों को हर हाल में पूरा करो।

आप किसी से कहते हैं कि आप कुछ करेंगे तो उसे पूरा करें, ठीक इसी तरह अगर आप किसी काम को पूरा करने मैं असमर्थ है, तो किसी से वादा ना करें।

क्योंकि आपका कहा गया एक एक शब्द आपको आपकी मंजिल से दूर करता है ।

लोगों का आपके ऊपर से विश्वास कम होता जाता है,

इसलिए अगर सफल होना है तो जो कहां है उसे पूरा करो और उसको पूरा करने में अपना अंतिम से अंतिम लगा दो।

Narendra Modi की सफलता का राज आपने जाना

Sandeep Maheshwari ने इस बिजनेस को करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा

Wing Commander Abhinandan एवं उनकी पत्नी का भारतीय सेना में प्रवेश

अपने वर्तमान में जिए भूतकाल को भूल जाए-

success man को कामयाबी इसलिए नहीं मिल पाती कि वहां अपने बीते हुए समय को याद करके परेशान होता रहता है ।

अपने वर्तमान के गोल्डन समय को खोता चला जाता है।

हमें हमारे आने वाले कल पर ध्यान देना चाहिए ना कि जो समय निकल चुका उस पर ध्यान देना चाहिए।

हालांकि हमें उससे कुछ सीखना चाहिए उन गलतियों को ना दोहराते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहिए।

अगर हम कल को याद कर कर परेशान होते रहेंगे तो हमें कामयाबी नहीं मिलेगी जितना जल्दी हो सके उस घटना को भूल जाइए जो भूत में हमारे साथ हुई है।

महान मोटिवेशन स्पीकर जिग जिगलर ने कहा है –

आपके साथ बीते पल में क्या हुआ उसको आप जितनी जल्दी हो सके भूल जाए।

उनका कहना था कि आप यह तय कर ले कि, मेरी पिछली जो घटना है, उसके लिए कब तक दुख मैं रहना है

1 घंटा, 5 घंटा, 1 दिन, 2 दिन, बस वह समय बीत जाने के बाद आप उसको एक पल भी याद ना करें, तो आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी।

सफलता में आपके वातावरण का प्रभाव अधिक रहता है-

success man हमेशा सकारात्मक वातावरण में अपने आप को रखता है।

जहां पर सकारात्मक चीजें होगी, पॉजिटिविटी होगी वहीं पर सफलता अपना प्रभाव दिखा पाएगी,

क्योंकि नकारात्मक विचार रखने वाले या नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति के पास अगर आप जाओगे तो आपके अंदर भी वही ऊर्जा और वही नेगेटिविटी आएंगी।

आपको आपके लक्ष्य से दूर ले जायेगी

इसलिए हमेशा ऐसे वातावरण में रहे जो हमारी मंजिल तक पहुंचाने में हमारी सहायता करें।

संगत का असर बहुत जल्दी प्रभाव करता है हमारे पूर्वज ने कहा है

जैसी संगत वैसी रंगत हम जैसे के साथ रहेंगे हम वैसे ही हो जाएंगे

हम साधु के साथ रहेंगे तो साधु हो जाएंगे जानवर के साथ रहेंगे तो जानवर हो जाएंगे

हम नकारात्मक विचार वाले के साथ रहेंगे तो नकारात्मक विचार वाले हो जाएंगे।

इसलिए हमें हमेशा उन लोगों के साथ रहना है जो आगे बढ़ने की कामयाब होने की बातें करते हैं।

जब एक रस्सी कुँए से पानी खींचती है तो एक बड़ी सी शीला पर निशान छोड़ देती है।

क्योंकि बार-बार जो घर्षण होता है। तो उस पत्थर को भी कटना पड़ता है। उसी प्रकार हमारे ऊपर भी नकारात्मक का प्रभाव पड़ेगा।

इसलिए हमें उनकी संगत नहीं करनी चाहिए।

सफलता अकेले चलने पर मिलती है-

अगर हमें जीवन में सफल होना है तो हमें अकेला चलना पड़ेगा।

आपको आपके निर्णय आपके विचार खुद बनाना होंगे अगर हम अकेले चलेंगे तो इसका अनुभव हमें ही होगा।

क्योंकि साथ में चलने पर हमें वह चीजें सीखने को नहीं मिल पाएगी जो हम अकेले में सीख सकते हैं।

अकेले रहने पर अगर कोई समस्या आती है तो हम उसका solutions भी निकाल सकते हैं, वह समस्या हमें बहुत कुछ सिखा कर जाएगी।

अगर हम दूसरों के द्वारा दी गई सलाह पर चलेंगे तो हम कभी कामयाब नहीं हो सकते, अगर जीवन में कामयाब होना है तो हमारे निर्णय खुद लेने पड़ेंगे।

ऐसा नहीं है कि हम किसी दूसरे व्यक्ति की सलाह नहीं ले सकते लेकिन बुजुर्गों का कहना है कि सुनो सबकी लेकिन करना है अपने मन की तभी हमें कामयाबी मिल पाएगी।

Dragon fruit के इन 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

Noni fruit juice benefit

Kiwi fruit eating pregnancy में इस प्रकार खाए फायदा होगा

अनार से सुंदरता कैसे बढ़ाएं

सफलता का रास्ता कभी सीधा नहीं होता है-

success man सफल व्यक्ति जब अपनी सफलता के पीछे दीवाना होता है ।

उसको पाने के लिए पागल होता है तो लोग उसको पागल समझने लगते हैं।

Pomegranate वीर्य स्पर्म कैसे बढाये

इतिहास गवाह है कि जिस पर जग हंसा है उसी ने इतिहास रचा है

आपको समाज के अंदर कई उदाहरण मिल जाएंगे जिनको देखकर लोग हंसते थे

लेकिन उन्होंने किसी की बातों को ना मानते हुए अपने विरले निर्णय के ऊपर रहे, और अपने सपनों को पूरा करते चले गए। Pomegranate से हेल्थी स्पर्म बढ़ाएं सेक्स में आई कमी को दूर करे

आज वही हंसने वाली दुनिया उनका लोहा मानती हैं।

एक कहानी के माध्यम से आपका ध्यान में उस और ले जाना चाहता हूं।

थॉमस अल्वा एडिसन जिन्होंने बल्ब का आविष्कार किया।

जब यह छोटे थे तो इनको स्कूल से निकाल दिया गया था ।

उनकी मां के हाथ में स्कूल प्रबंधक ने पत्र दिया ।

कहा कि आपके बच्चे की आप खुद ही पढ़ाई करवाइए।

उनकी मां ने वह पत्र संभाल कर अपने पास रख लिया ।

अपने बेटे के पूछने पर उन्होंने बताया कि बेटा आप बहुत इंटेलिजेंट हो, बहुत ही होनार हो,

इसलिए आपको इस स्कूल में नहीं पढ़ा सकते, क्योंकि आपको पढ़ने लायक यहां कोई है ही नहीं, आपको मैं खुद पढ़ आऊंगी।

थॉमस अल्वा एडिसन उनकी माँ के द्वारा पढाई :-

उनकी पढ़ाई लिखाई प्रारंभ की, जिस बच्चे को स्कूल में पढ़ाने के लिए मना कर दिया था।

वहां एक महान साइंटिस्ट बने उनको आज पूरी दुनिया जानती है।

जब वहां बड़े हुए एक दिन उनको वहीं पत्र अलमारी में रखा हुआ मिला पत्र को पढ़ते हुए ।

थॉमस अल्वा एडिसन की आंखों में आंसू थे।

क्योंकि उस पत्र में लिखा हुआ था। आपका बालक मंदबुद्धि है।

हम इसे नहीं पढ़ा सकते।

जब वह पत्र पढ़ रहे थे, तब उनकी मां उनके साथ नहीं थी।

लेकिन इससे एक बात तो स्पष्ट होती है, कि अगर हमारे अंदर कुछ करने की जिद है ।

तो हम किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को कर सकते हैं।

सिर्फ हमारे अंदर के विश्वास को जगाना है ।

हमारी आत्मा को जगाना है ।

थॉमस अल्वा एडिसन जब बल्ब का आविष्कार करने वाले थे।

तब सारा समाज उनके ऊपर हंसने लगा ,क्योंकि उन्होंने कहा था।

मैं दूसरा सूरज लेकर आऊंगा।

मैं दुनिया को दूसरा सूरज दूंगा।

जब यह बात उन्होंने लोगों को बताई तो लोग उन पर हंसने लगे।

लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी और अपने काम पर लगे रहे हैं

अपने लक्ष्य को कभी अपनी आंखों से ओझल ना होने दिया ।

आज हम उन्हीं के दिए हुए सूरज के नीचे हमारा सारा काम करते हैं।

आज हमारे घर का बल्ब फ्यूज हो जाए ।

हमें एक पल भी चैन ना मिलेगा और हम तुरंत मार्केट से दूसरा बल्ब लाएंगे ।

हमारे घर को रोशन करेंगे।

यह सब उन्हीं की देन है ।

मैं आपसे कहना चाहता हूं, अगर आपको जीवन में कुछ चाहिए तो उसको पूरा करने की ठान लो, कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपको उसको पाने से नहीं रोक पाएगा।

सफलता धेर्य (Passion) मांगती है-

सफलता उन्हीं व्यक्ति को मिल पाती है ।

जो धेर्य रखता है। जिसके अंदर Passion है ।

वही अपनी मंजिल को पाने ने में कामयाब हो सकता है।

क्योंकि सफलता आसानी से नहीं मिलती,

अगर आपको पहलवान बनना है तो आपको रोज दूध पीना पड़ेगा।

एक दिन आप दूध पियोगे तो पहलवान नहीं बन सकते।

उसी प्रकार अगर आपको कामयाब होना है तो आपको धैर्य रखना पड़ेगा। सफलता मेहनत और संघर्ष की कोख से जन्म लेती है।

सफलता के रास्ते आपको उतार-

चढ़ाव आएंगे लेकिन उसी में अगर आपने आपका धैर्य बनाए रखा तो आप असली योद्धा हो और आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

सफलता 1 दिन में नहीं मिलती-

सफलता अगर चाहिए तो हमें लगातार प्रयास करते रहना पड़ेगा।

क्योंकि जो भी success man {व्यक्ति सफल} है उसने कई बार प्रयास किया और प्रयास करता रहा। धीरे-धीरे उसको सफलता प्राप्त हुई।

बहुत से लोग जीवन में सफल इसलिए नहीं हो पाते हैं क्योंकि वहां एक कोशिश करते हैं और असफल होने पर घर बैठ जाते हैं, दोबारा से प्रयास नहीं करते हैं।

फिर बाद में अपनी किस्मत को दोष देते हैं कि मेरी किस्मत में तो यह नहीं था।

असफल होने पर यह देखे की हमने कहां गलती की और उस गलती से सीख लेकर आगे बढ़े।

मेरा यह मानना है कि आपको उन छोटी-छोटी गलतियों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आपको मंजिल मिलना तय है।

जीवन में success man है तो असफलताओं की मात्रा बढ़ाइए

लेकिन ऐसा नहीं है कि हम लगातार प्रयास करते रहेंगे और हमें कामयाबी नहीं मिलेगी हम होंगे कामयाब एक दिन वह दिन हमारे जीवन में बहुत जल्द आएगा।

यहां हमें अपने आप से कहना है, all is well क्योंकि अंदर से हम स्ट्रांग रहेंगे तो हम अच्छे से अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

कुछ किए बगैर हमारी जय जयकार नहीं हो सकती-

जीवन में मान सम्मान और जय जयकार करवानी है तो हमें दिन का चेन और रात का सुकून त्यागना पड़ेगा।

हमें औरों से ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी अगर कोई 8 घंटे काम कर रहा है अपने लक्ष्य को पाने के लिए तो हमें 12 घंटे काम करना पड़ेगा तभी हम उससे आगे निकल पाएंगे।

खाली समय को यूं ही व्यर्थ ना गवाएं-

बहुत से लोग होते हैं जो अपने समय का सदुपयोग नहीं करते और उस गोल्डन समय को यह निकाल देते हैं।

समय बहुत कीमती हैं एक बार निकल जाने के बाद दोबारा वह समय नहीं आ सकता एक बार जवानी निकल जाने के बाद दोबारा से यौवन प्राप्त नहीं किया जा सकता।

उसी प्रकार कामयाब होने के लिए एक समय निश्चित करना पड़ेगा। लेकिन एक सत्य यहां भी है कि कामयाब होने की कोई उम्र नहीं होती कई उदाहरण हमारे सामने ऐसे हैं,

जिन्होंने अपनी कामयाबी की इमारत उम्र के 50 साल के बाद लिखी।

कामयाब व्यक्ति success man की संगत करें-

एक सफल व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को सफल बनाने में मदद कर सकता है।

क्योंकि उसके विचार को अपनाकर हम भी सफल हो सकते हैं। उसकी बिजनेस स्किल को हम हमारे जीवन में उतार सकते हैं।

मुंबई के एक सफल बिजनेसमैन की कहानी उनकी खुद की जुबानी-

जब सफल बिजनेसमैन का इंटरव्यू लिया गया और पूछा गया कि आपकी सफलता का राज क्या है।

उन्होंने बताया कि मैं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम करता था। रोज का ₹10 कमाता था,

जिसमें से ₹9 की फाइव स्टार होटल में जाकर चाय पी जाता था। मेरे साथी मेरे कलीग जो मेरे साथ काम करते थे।

वह मुझसे कहते थे कि तू पागल है क्या ₹10 रोज का कमाता है और ₹9 की चाय फाइव स्टार में जाकर पीता है।

हमारे साथ चल वही चाय तुझे ₹2 में मिलेगी।

लेकिन मैं नहीं मानता और मैं फाइव स्टार में जाता था। वहां पर में इसलिए जाता था, क्योंकि मैं अपनी सोच को बड़ा करना चाहता था।

मैं जिन लोगों के बीच रहता था वहां ₹10 से ज्यादा कमाना नहीं जानते थे और मैं करोड़ों कमाना चाहता था। मैं वहां पर बड़े-बड़े बिजनेसमैन के साथ बैठता था।

उनकी सोच से सोच मिलती गई और मैं कामयाब हो गया।https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B2_%E0%A4%97%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B8

विपरीत परिस्थिति में भी सोच सकारात्मक रखो-

success man सफल होने के लिए परिस्थिति कैसी ही हो हमें सोच को सकारात्मक रखना है। विपरीत से विपरीत परिस्थिति आने पर भी अपने लक्ष्य से ओझल नहीं होना है। आपको कामयाबी आवश्य ही मिलेगी। डॉ. विवेक बिंद्राएक महीने में कितनी कमाई करते है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *