Benefit of aloe vera for hair,uses,good बालो को एलोवेरा 7 दिन में झड़ने से रोके

Table of Contents

बालो में झड़ने की समस्या क्यों होती है, जानते है Benefit of aloe vera for hair

Benefit of aloe vera for hair,uses,good बालो को एलोवेरा 7 दिन में झड़ने से रोके

आजकल हर व्यक्ति की पसंद है लंबे, काले, घने और मजबूत बाल, आम तौर पर लड़कियां अपने बालों के लेकर बहुत परेशान रहती हैं। वह चाहती हैं, कि उनके बाल काले, लंबे और घने हो। परंतु खाद्य पदार्थों में मिलावट होने के कारण सही ढंग से शरीर को पोषण नहीं मिल पाता है। शरीर में पोषण की कमी होने के कारण बेजान और बाल के टूटने की समस्या उत्पन्न हो रही है। Benefit of aloe vera for hair Kiwi fruit eating pregnancy में इस प्रकार खाए फायदा होगा

अत्यधिक प्रदूषण बढ़ने के कारण भी बालों को धूल, मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है इस कारण भी बाल बेजान होते जा रहे हैं अनार से सुंदरता कैसे बढ़ाएं

बालों पर कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बाद भी बालों का टूटना और झड़ना बंद नहीं होता है।

क्या आप जानते हैं।

बालों की जड़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने के लिए घरेलू उपयोग भी फायदेमंद साबित हुए हैं। Benefit of aloe vera for hair Pomegranate वीर्य स्पर्म कैसे बढाये

जिसमें से एक है एलोवेरा का घरेलू उपयोग Benefit of aloe vera for hair

एलोवेरा एक अद्भुत पौधा है जिसमें ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि बालों की खूबसूरत, चमकदार और सुंदर बनाने के लिए भी उपयोग में लिया जाता है। बालों में डैंड्रफ या रूसी को जड़ से खत्म करें ये तरीका अपनाएं

Benefit of aloe vera for hair

एलोवेरा जेल में 20 मिनरल्स

12 विटामिंस

18 अमीनो एसिड्स और 200 प्रकार के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। एलोवेरा के पौधे को घर पर छत में आसानी से सुरक्षित लगाया जा सकता है।Avocado के 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

एलोवेरा का घरेलू उपयोग बालों के लिए औषधीय गुणों का कार्य करता है एलोवेरा में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुए हैं।

एलोवेरा मैं एमिनो एसिड और प्रोटियॉलिटिक एंजाइम होता है, जो बालों की जड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाकर बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। एलोवेरा के 10 फायदे जन लो आप भी काम आयेंगे घर में

बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर ही एलोवेरा के फायदे देखे गए हैं। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल के गुण मौजूद हैं।

Benefit of aloe vera for hair फायदे बालों के लिए

हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा का किस तरह से घरेलू उपयोग करके आपके बालों को बढ़ाने और चमक पैदा करवा सकते है।

बालों में किस तरह की समस्या उत्पन्न होती है। आप बालों को किन समस्याओं से दूर रख सकते हैं। बेदाग त्वचा के लिए एलोवेरा का उपयोग इस प्रकार करे      

एलोवेरा का उपयोग करके बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है। कुछ हद तक डैंड्रफ भी कम होता है। बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए भी एलोवेरा का उपयोग किया जाता है।

बालों को झड़ने से बचाकर नए बालों को उगाने में सहायता करता है। बालों की चिपचिपाहट को भी दूर करके बालों में होने वाली खुजली को भी कम करने में सहायता करता है।

आइए जाने Benefit of aloe vera for hair के घरेलू नुस्खे

जब आप एलोवेराा के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं, तो आपके बाल ना सिर्फ घने और मजबूत होंगे साथ ही साथ लंबे और बालों से जुड़े अन्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाएंगे।

1. एलोवेरा, नारियल का तेल, शहद

बालों को बार बार कटवाने की समस्या को रोके ये उपाय

नारियल का तेल, एलोवेरा और शहद का मिश्रण बालों के लिए नमी का कार्य करता है मिश्रण बालों को बार-बार कटवाने की समस्या से बचाता है।

कई महिलाएं बालों को बार-बार कटवाने की समस्या से परेशान रहती हैं। यह मिश्रण काफी हद तक इन समस्याओं को दूर करता है। अनानास का इन विधियों के साथ सेवन करे अधिक लाभ होगा

इस मिश्रण को हफ्ते में कम से कम एक बार लगा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

पांच चम्मच एलोवेरा जेल, तीन चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच शहद

प्रयोग विधि

  • इन सभी सामग्री को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर बालों के आखिरी मुंह तक अच्छी तरह से लगाइए।
  • अब पूरे बालों का एक जुड़ा बनाकर बालों को आधे घंटे के लिए टावेल से पूरी तरह लपेट दीजिए।
  • अब बालों को शैंपू और कंडीशनर की सहायता से धो लीजिए।

2. एलोवेरा, अरंडी का तेल, मेथी पाउडर

बालों को गिरने से रोके ये उपाय Benefit of aloe vera for hair

एलोवेरा और अरंडी का तेल लगाने से बालों की लंबाई बढ़ती है।

बालों में नई चमक पैदा होती हैं। इसका घरेलू उपयोग बालों को गिरने से रोकने की समस्या को दूर करता है।

इस मिश्रण को आप हफ्ते में एक से दो बार लगा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

एक कप एलोवेरा जेल, दो चम्मच अरंडी का तेल, दो चम्मच मेथी पाउडर

प्रयोग विधि

  • इन सभी मिश्रण को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लीजिए।
  • तोलिए की सहायता से अपने बालों को अच्छी तरह से बांध लीजिए।
  • अपने बालों को शैंपू कंडीशनर की सहायता से धो लीजिए।

3. एलोवेरा, सेब का सिरका, शहद

खुजली और डैंड्रफ से बचाएं ये उपाय

यदि आप बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं,

तो इस मिश्रण को अपने बालों में लगाकर इस परेशानी से बच सकते हैं।

यह आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने और बढ़ाने में मदद करता है। सेब खाने के अदभुत फायदे

इस मिश्रण को आप हफ्ते में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

एक कप एलोवेरा जेल दो चम्मच सेब का सिरका एक चम्मच शहद

प्रयोग विधि

  • इन सभी सामग्री को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के मुंह तक अच्छी तरह से लगाइए।
  • 10 से 15 मिनट पश्चात अपने बालों को शैंपू और कंडीशनर की सहायता से साफ पानी से धो लीजिए।

4. एलोवेरा और नींबू

बालों को स्वस्थ रखने और बढ़ने में सहायक ये उपाय Benefit of aloe vera for hair

नींबू में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। नींबू का सेवन करना भी स्वास्थ्य और बालों के लिए उचित माना गया है। बालों को बढ़ने मजबूत बनाए रखने में नींबू को भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। https://en.wikipedia.org/wiki/Aloe_vera

इस प्रयोग विधि को हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

दो चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच नींबू का रस

प्रयोग विधि

  • एलोवेरा जेल और नींबू के रस को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कीजिए।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर बालों के मुंह तक अच्छी तरह लगाइए।
  • 10 से 15 मिनट तक बालों में लगा कर रख सकते हैं।
  • अब शैंपू या कंडीशनर की सहायता से धो लीजिए।

एलोवेरा का तेल घर पर कैसे बनाएं ये विधि आपनाए Benefit of aloe vera for hair

आवश्यक सामग्री

  • एक एलोवेरा की पत्ती
  • नारियल का तेल आधा कप

प्रयोग विधि

  • एलोवेरा की ताजी पत्तियों को लेकर अच्छी तरह से धो ले।
  • अब चाकू की सहायता से पत्तियों के बाहरी हिस्से को काट कर निकाल दीजिए।
  • अंदर के हिस्से को अच्छी तरह से चम्मच की सहायता से निकालिए।
  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल को निकालकर उसमें नारियल के तेल को मिलाइए।
  • इन दोनों को मिक्सर की सहायता से पीस लीजिए। स्किन के लिए एवोकाडो के 3 अचूक फायदे
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा सकते हैं।

इस मिश्रण का उपयोग बालों और त्वचा दोनों में कर सकते हैं यह एक प्रकार का तेल है। इसका उपयोग मॉइश्चराइजर, हेयर मास्क और हेयर ऑयल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंतिम सुरक्षा ध्यान देने योग बाते

अब हम आपको बता दें, यदि किसी गंभीर तरह की समस्या से परेशान हैं, तो एलोवेरा का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें। अन्यथा एलोवेरा का सेवन ना करें। यह आपके शरीर पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप मुझे comments कर सकते हो आपकी सहायता करने में मुझे खुशी होगी।

हमारा अंतिम उद्देश्य यही है आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना “

आप इनको भी पढ़ सकते हो

लाल केला आपने खाया मार्केट में आने वाला है कैसा होता है जान लो

Dragon fruit के इन 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

Noni fruit juice benefit

chukandar को इस प्रकार खाए तो बहुत लाभ होगा

आंवला आयुर्वेद का खजाना 3 अचूक अनूठे सफल प्रयोग

ICSI उपचार में भ्रूण को कितने दिन बाद महिला के गर्भकोष मैं रखा जाता है

IUI उपचार मातृत्व का सुख देने में अभी तक सबसे सफल तरीका

पके केले के इन 4 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

Banana benefits for weight loss

Banana Chips इस प्रकार से बना कर आपने कभी नहीं खाई होगी

jackfruit Benefits

ब्लूबेरी के इन फायदों को आपने नहीं जाना होगा

अंगूर के बेमिसाल फायदों को जानकर हैरान हो जाओगे

कृष्णा फल के ये गुण रखे स्वस्थ

करेले खाने के 11 फायदे 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *