Papaya health benefits पपाया के इन अद्भुत फायदों को आप नहीं जानते होंगे

Papaya health benefits पपाया के इन अद्भुत फायदों को आप नहीं जानते होंगे

Table of Contents

Papaya health benefits पपीता का परिचय

पपीता का वानस्पतिक नाम (Carica papaya) कैरिका पपाया हैं। पपीता को अंग्रेजी भाषा में पपाया कहा जाता है, परंतु भारत के अन्य प्रांतों में पपीते को अलग अलग नाम से जाना जाता है। Papaya health benefits लाल केला आपने खाया मार्केट में आने वाला हैकैसा होता है जान लो

पपीता फल आकार में गोलाकार और बेलनाकार होता है, जब यह फल कच्चा रहता है तो हरे रंग का तथा धीरे-धीरे जब यह फल पकने लगता है तो इसका रंग पीले रंग का हो जाता है। इसका छिलका बहुत ही ज्यादा मुलायम होता है जो आसानी से उतर जाता है।

फल के अंदर काले रंग के छोटे-छोटे मरीच जैसे बीज होते हैं।

यह फल पकने पर पीला तथा मीठा लगता है।

पपीता एक ऐसा फल है जिसे आप कच्चा होने पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है Papaya health benefits Dragon fruit के इन 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

औषधीय गुणों से परिपूर्ण

पपीता फल औषधीय गुणों से भरपूर है।

इस फल को आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

यहां तक ​​की घर में थोड़ी सी जगह होने पर आप इस फल को लगा सकते हैं।

इस पौधे के किसी भी हिस्से में हल्के सा खरोच आने पर एक दूध के रूप में पदार्थ निकलता है जिसको आक्षीर कहते हैं। Noni fruit juice benefit

पपीता पका और कच्चा दोनों ही प्रकार की अवस्था में खा सकते हैं,

दोनों ही अवस्थाओं में यह बीमारियों में उपचार के रूप में कार्य करता है।

पपीते में विटामिन, मिनरल, प्रोटीन सभी प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि रोगों से लड़ने में फायदेमंद है।Kiwi fruit eating pregnancy में इस प्रकार खाए फायदा होगा

पोषक तत्व

पपीते में सभी प्रकार के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

पपीते में विटामिन बी, विटामिन सी, फाइबर, कैल्शियम सभी प्रकार के तत्व समाहित है।

पपीते का फल तो पोषण प्रदान करता ही है परंतु पपीते के पत्ते, जड़, बीज सभी औषधीय गुणों के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।अनार से सुंदरता कैसे बढ़ाएं

पपीता प्राकृतिक रूप से गर्म, कड़वा, तीखा और जल्दी से हजम होने वाला फल है।

पपीते का सेवन ठंड में किया जाता है, ताकि वह अंदरूनी रूप से शरीर को गर्माहट प्रदान कर सके।

पपीते की तासीर गर्म होती है, गर्भावस्था के दौरान पपीते का सेवन करना हानिकारक होता है,

क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए गर्म तासीर का सेवन करना अच्छा नहीं होता है इसलिए ध्यान दें गर्भवती महिलाएं पपीते का सेवन ना करें। Papaya health benefits chukandar को इस प्रकार खाए तो बहुत लाभ होगा

पपीते की खास बात यह है कि यह मौसमी फल ना होकर साल भर आसानी से मिल जाता है।

ज्यादातर लोग इस फल का सेवन नाश्ते और फ्रूट सलाद के रूप में करते हैं।

पपीते का सेवन करते वक्त स्वाद बढ़ाने के लिए आप उसके अंदर नमक, मिर्च, चीनी या फिर नींबू डालकर सेवन कर सकते हैं।आंवला आयुर्वेद का खजाना 3 अचूक अनूठे सफल प्रयोग

पपीता में पाए जाने वाले पोषक तत्व की सूची

कैलोरी 54.6 कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट 50.6 मि.ग्रा.
विटामिन सी 86.5 मि.ग्रा.
विटामिन ई    1 मि.ग्रा.
विटामिन के 3.6 एमसीजी
केल्शियम 33.6 मि.ग्रा.
मैग्नीशियम 14 मि.ग्रा.
पोटेशियम 360 मि.ग्रा.
सोडियम 4.2 मि.ग्रा.
ओमेगा 3 फैटी एसिड 35 मि.ग्रा.

पपीता सर्वप्रथम कहां पाया और उगाया गया है

पपीता फल दक्षिण अमेरिका से आया है, और इस फल को 400 वर्ष पूर्व पुर्तगीज लोगों के द्वारा भारत देश में लाया गया।

ज्ञात होता है कि सबसे पहले यह फल दक्षिण भारत के केरल देश में आया था।

केरल देश के लोग इस फल को कप्पकाय कहते हैं।

कप्पकाय का अर्थ होता है जहाज से आया हुआ फल।

इसी कारण से इस फल को केरल देश में बहुत विशेषता दी जाती हैं क्योंकि इस फल को जहाज से केरल के किनारे पर उतारा गया था। ICSI उपचार में भ्रूण को कितने दिन बाद महिला के गर्भकोष मैं रखा जाता है

यह फल भारत देश का फल नहीं है, परंतु अब यह फल भारत देश में उगाया जाने लगा है।

यह फल मुंबई, पुणे, चेन्नई, रांची, बैंगलोर सभी देशों में प्रसिद्ध और उत्तम माना जाने लगा है। IUI उपचार मातृत्व का सुख देने में अभी तक सबसे सफल तरीका

दुनिया भर में पपीते की लगभग 40 किस्मो की खेती की जाती है।

भारत में लगभग 30 लाख टन पपीते का उत्पादन किया जाता है,

जो कि विश्व के कुल उत्पादन की अपेक्षा आधा हिस्सा है।

पपीते में पपेइन नामक एंजाइम होता है,

जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक, च्युइंगम बनाने में किया जाता है। Papaya health benefits Pomegranate वीर्य स्पर्म कैसे बढाये

पपीते के फायदे

पपीता फल औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण इस फल का उपयोग रोगों के उपचार के तौर पर किया जाता है।

आयुर्वेद इस फल का उपयोग करते हैं और बीमारियों से लड़ने में सहायता प्रदान करते हैं।Avocado के 3 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

वजन घटाने में मददगार Papaya health benefits

पपीते में विटामिन ए, सी, फाइबर और पोटेशियम की मात्रा एक उच्च स्तर पर पाई जाती है।

यह सभी पोषक तत्व आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुए हैं।

एक मध्यम आकार के पपीते में 120 कैलोरी की मात्रा पाई जाती है। Banana benefits for weight loss

साथ ही साथ पपीते में फाइबर वजन घटाने में मददगार साबित हुआ है।

बालो की लम्बाई का राज इस फल में वजन को घटाने के लिए आप पपीते का सेवन रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

पपीता वजन को घटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पपीते का सेवन करके आप कुछ समय तक अपने पेट को भरा भरा महसूस करवा सकते हैं और अन्य खाद्य पदार्थ खाने से बच सकते हैं और अपने वजन को नियंत्रित कर सकते हैं। पके केले के इन 4 अचूक फायदों को आप नहीं जानते होंगे

हृदय रोगों से बचाएं

पपीते में पोटेशियम, विटामिन और फाइबर की मात्रा पाई जाती है।

पपीते का सेवन करके हृदय के रोग को ठीक किया जा सकता है।

ज्यादा मात्रा में पोटेशियम से युक्त फल का सेवन करने से हृदय रोग से बचाव होता है और कम मात्रा में सोडियम युक्त फल का सेवन करना चाहिए। Banana Chips इस प्रकार से बना कर आपने कभी नहीं खाई होगी

नेत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करें Papaya health benefits

पपीते में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, साथ ही साथ विटामिन ए की मात्रा भी पर्याप्त है।

आंखों की रोशनी के लिए विटामिन ए बहुत ही आवश्यक होता है।

बढ़ती उम्र के साथ-साथ आंखों में कई समस्या उत्पन्न होने लगती है और मोतियाबिंद अंधापतन जैसे रोग होने लगते हैं।

पपीते का सेवन करके आप शरीर में विटामिन ए की कमी को दूर कर सकते हैं।

पपीते में केरोटीनायड, ल्यूटीन और जैक्सैटीन भी पाया जाता है,

जो कि अधिक ऊर्जा वाले नीले प्रकाश से आपकी आंखों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

यह नीला प्रकाश आपकी आंखों के रेटिना को नुकसान पहुंचाता है।

आंखों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए पपीते का सेवन अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैंअनानास का इन विधियों के साथ सेवन करे अधिक लाभ होगा

Papaya health benefits कैंसर के खतरे को कम करें

पपीते में फोलेट, बीटा कैरोटीन और विटामिन ई तथा सी की मात्रा अधिक पाई जाती है।

इन तत्व से भरपूर फल कैंसर के खतरे को कम करने में सहायता प्रदान करता है,

साथ ही साथ पपीते में कई ऐसे महत्वपूर्ण योगिक पाए जाते हैं,

जो कि कैंसर के विकास के जोखिम को कम करने का कार्य करते हैं।

पपीते का सेवन करके आप कैंसर कोशिकाओं के निर्माण के साथ-साथ उनके विकास को भी रोकने मैं मदद करवा सकते हैं। ब्लूबेरी के इन फायदों को आपने नहीं जाना होगा

मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को दूर करें

जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान दर्द की शिकायत होती है, वह महिलाएं पपीते का सेवन करके इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

पपीते में वह सभी विटामिंस, मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में इन कमियों को दूर करके होने वाले दर्द से हमें राहत दिला सकते हैं। त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर चमकदार बनाएं

गठिया रोग में पपीता खाने के फायदे

पपीता में कई एंटी इन्फ्लेमेटरी एंजाइम होते हैं,

जो कि गठिया के कारण होने वाले दर्द को दूर करने में सहायता प्रदान करते हैं।

साथ ही साथ पपीते में पापेन और चयमोपपेन नामक दो प्रोटीन पाचन एंजाइम्स होते हैं,

जो कि सूजन को कम करने का काम करते हैं।

पपीते में विटामिन ए, सी, ई और बीटा कैरोटीन की मात्रा भी अधिक होने के कारण सूजन को कम करने में काफी फायदा मिलता है।

कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करें Papaya health benefits

पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर की मात्रा पाई जाती हैं,

साथ ही साथ पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है।

इन्हीं सभी पोषक तत्वों के कारण कोलेस्ट्रोल की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। Papaya health benefits

मुंह के छालों को ठीक करें पपीता

शरीर में विटामिन सी की कमी के कारण या फिर पाचन का सही ढंग से कार्य ना कर पाने के कारण मुंह में छाले जैसी समस्या आ जाती है।

इस परेशानी से राहत पाने के लिए आप पपीते का सेवन कर सकते हैं ।

पपीते का सेवन करने से छाले में राहत मिलती है।

पपीते का उपयोग आप जीभ पर घाव होने पर भी कर सकते हैं।

पपीते के दूध या आक्षीर को जीभ पर लगाने से जीभ पर होने वाले घाव को भरने में आसानी होती हैं।

Papaya health benefits पपीता कमजोरी को दूर करें

लंबे समय तक बीमारी से ग्रसित होने के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है,

जिसके कारण हमारा शरीर सही ढंग से कार्य करने में सक्षम नहीं रहता है।

शरीर में कमजोरी को दूर करने के लिए पपीते का सेवन कर सकते हैं।

जिस कारण हमारा शरीर कमजोरी महसूस ना करें ।

कमजोरी होने पर डॉक्टर भी पपीते का सेवन करने की सलाह देते हैं पपीते में वैसे भी पोस्टिक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की कमजोरी को दूर भगाते हैं

दांतो के दर्द से बचाव करें

यदि आप दांतों के दर्द से परेशान हैं तो आप पपीते का सेवन कर सकते हैं।

पपीते का सेवन करने से दांतों का दर्द में आराम मिलता है।

प्रयोग विधि

पपीते के पेड़ में से निकलने वाले दूध को आप रूई में लपेटकर लगाएं।

ऐसा करने से दांतों के दर्द कम होता है और दांत दर्द में राहत मिलती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं Papaya health benefits

पपीते में सभी प्रकार के पोषक तत्व समाहित है।

पपीते का सेवन करके आप आपके शरीर को कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करवा सकते हैं।

पपीते का सेवन रोज कुछ मात्रा में कीजिए।

जिसके कारण बीमारी होने की आशंका दूर हो जाएगी और आपके शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान हो सकेगी। Papaya health benefits

सूजन को कम करें

अगर आपको किसी वजह से चोट लग जाने के कारण या फिर किसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण किसी भी अंग में सूजन जैसी समस्या आ जाती है,

तो इसके लिए यहां पपीते का उपयोग करके घरेलू इलाज कर सकते हैं।

पपीते के फल को पीसकर सूजन वाली जगह पर लगाइए और सूजन की समस्या से छुटकारा पाइए।

पाचन तंत्र को सक्रिय बनाए रखें

पपीते में कई प्रकार के पाचक एंजाइम पाए जाते हैं,

साथ ही साथ इसके अंदर डाइटरी फाइबर की मात्रा भी समाहित है।

पपीते का सेवन करके आप अपने पाचन तंत्र को सक्रिय बनाए रख सकते हैं।

जिसकी वजह से आपकी पाचन क्रिया सही तरीके से कार्य कर सकें।

पपीते का सेवन आप रोजाना कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं।

Papaya health benefits दस्त में फायदा पहुंचाए

कभी-कभी मसालेदार भोजन या फिर बाहर का भोजन सेवन करने से हमारा पाचन गड़बड़ा जाता है,

जिस कारण दस्त की समस्या होने लगती हैं।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

पके हुए बीजों का सेवन चावल के साथ करें।

इसके अलावा आप कच्चे फल का साग बनाकर भी सेवन कर सकते हैं और दस्त जैसी समस्या से दूर रह सकते हैं।

गले में दर्द या सूजन को आराम दिलाएं

ठंड के मौसम में हमारे गले में दर्द या सूजन हो जाती है।

इस परेशानी से बचने के लिए आप घरेलू उपयोग अपना सकते हो।

पपीते से प्राप्त दूध को जल में मिलाकर गरारा करें और गले के रोगों में लाभ दिलाएं।

बिच्छू के काटने पर

बिच्छू के काटने पर भी आप पपीते का उपयोग कर सकते हैं।

कच्चे पपीते से निकलने वाले दूध को आप बिच्छू के काटने वाली जगह पर लगाइए यह बिच्छू के काटने वाली जगह पर उसके प्रभाव को कम करेगा । Papaya health benefits

लकवा में राहत दिलाए पपीता

लकवा जैसी समस्या होने पर पपीते बहुत राहत का काम करता है।

पपीते के बीजों का तेल बनाकर उसको छान लीजिए।

उस तेल को लकवा ग्रसित जगह पर मालिश कीजिए।

पपीते के बीजों का तेल से लकवा ग्रसित जगह पर मालिश करने से यह आराम दिलाता है।

त्वचा रोग में राहत Papaya health benefits

पपीते में कई ऐसे घटक पाए जाते हैं, जो कि आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

पपीते का सेवन करके आप त्वचा को एक नए रूप मे निखार सकते हैं।

यहां तक कि आप पपीते का फेस पैक के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं,

ताकि आपकी त्वचा के छिद्रों को खोलने में मदद मिल सके।

पपीते का सेवन करके आप मुहांसे और त्वचा के संक्रमण को रोक सकते हैं।

पपीता मृत त्वचा कोशिकाओं को निकालकर ताजी और चमकदार त्वचा प्राप्त करवाता है।

पपीता बढ़ती उम्र को भी कम करने का कार्य करता है और लंबी उम्र तक जवां बनाए रखता है।

प्रयोग विधि

पके पपीते को छीलकर अच्छी तरह से पीस लीजिए।

और एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लीजिए।

अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाइए,

15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद जब यह सुख जाए तो उस चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लीजिए।

अब अपने चेहरे को सॉफ्ट तोलिए से साफ कर लीजिए।

इसके बाद अपने चेहरे पर नारियल का तेल या तिल लगाइए।

इस तरह से पपीते का उपयोग करने से एक या 2 सप्ताह में ही आपके चेहरे के दाग धब्बे और मुंहासे ठीक हो जाएंगे।

और चेहरा सुंदर दिखाई देगा।

इस प्रयोग के करने से चेहरे की झुर्रियां और काले घेरे को भी दूर कर सकते हैं।

दाद खुजली की परेशानी को कम करें

पपीते के बीजों को पीसकर उसके अंदर ग्लिसरीन मिलाएंगे।

एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कीजिए।

इस पेस्ट को दाद और खुजली वाली जगह पर लगाइए ऐसा करने से यह दाद खुजली में आराम दिलाता है।

साथ-ही-साथ पपीता में से निकलने वाले आक्षीर को भी आप दाद और खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।

इन परेशानी से राहत दिलाने में पपीता बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है।

पपीते के पत्ते का रस बालों को मजबूती प्रदान करवाएं Papaya health benefits

पपीते के पत्तों का रस बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हुआ है, क्योंकि पपीते के अंदर खनिजों, विटामिन और एंजाइम से भरपूर मौजूद है,

जो कि बालों के विकास के लिए समृद्ध पूर्ण फल है।

पपीते का प्रयोग करके रूसी से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है।

पपीते के पत्ते के अर्क को कंडीशनर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं और अपने बालों को सुस्त बेजान और कमजोर बालों से छुटकारा दिलवा सकते हैं। पपीते का नियमित रूप से उपयोग कर सकते हैं।

डॉ विवेक बिंद्रा की सफलता का राज

Madame curie love life उनका प्यार भरा जीवन

Warren Buffett ने मार्केट से इन 2 किलर तरीको से कमाया ढेर सारा धन

Narendra Modi के गुरु को आप जानते हो क्या Sandeep Maheshwari की सफलता का राज

पपीते का सेवन इस तरह भी कर सकते हैं

पपीता एक ऐसा फल होता है जिसका स्वाद मीठा और स्वादिष्ट होता है। पपीते का सेवन आप कुछ अन्य तरह से भी कर सकते हैं, ताकि आपको खाते वक्त इसका स्वाद एक अलग तरीके से मिल सके और ज्यादा से ज्यादा खाने का मन हो।

  1. पपीते का छिलका निकाल कर उसके छोटे-छोटे पीस करके उसमें नमक, मिर्च, नींबू मिलाकर सेवन कर सकते हैं।https://en.wikipedia.org/wiki/Papaya
  2. पपीते का जूस बनाकर भी पी सकते हैं।
  3. पपीते को सलाद के रूप में अन्य फल के साथ मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं।
  4. पपीते का हलवा भी बनाया जा सकता है।
  5. कच्चे पपीते की भुर्जी बनाकर सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
  6. आप कच्चे पपीते को नॉनवेज में भी डाल सकते हैं कच्चे पपीते को नॉनवेज में डालने से नॉनवेज जल्दी भी पक जाता है। Papaya health benefits

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *